एकजुटता से ही चित्रांशों को मिलेगा उनका हक: सुबोधकांत सहाय
दरभंगा: चित्रांश को उनकी राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है। उन्हें हासीए पर लाने का प्रयास हो रहा है । यह चित्रांशों का अपमान है । इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
यह बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कहीं। रविवार को समस्तीपुर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कायस्थ जाति के लोगों का हाकमरी कर रही है।
उन्हें राजनीतिक भागीदारी से वंचित कर मूल धारा से दूर कर रही है।
केंद्र की सरकार ने इकलौते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का पत्ता साफ कर यह संकेत दे दिया है कि उन्हें कायस्थों की भागीदारी जम नहीं रही।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने बोलते हुए कहा कि हम चित्रांशों को एकत्रित होकर अपनी एकजुटता दिखानी होगी।
जिससे राजनीतिक दल अगली बार हमारी ताकत को महसूस करें और ऐसा करने से डरे।
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि आप संगठित हो कर सरकार से अपना हिस्सा मांगने की तैयारी करे।आज चित्रांसो को कोई राजनीतिक दल इग्नोर नही कर सकता।
आपका ज्ञान और कौशल ही आपकी पहचान है।कार्यक्रम मे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोजपा नेता मनीष आनंद ने युवाओं के लिए विशेष योजना से उन्हें आच्छादित करने की घोषणा की।
इस मौके पर संगठन के विस्तार के लिए युवाओं को जो देने का निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया। कार्यक्रम का संचालन ए के लाल ने किया, वहीं धन्यवाद अशोक वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में दरभंगा से अमिताभ सिन्हा, मनीष कुमार,अजीत कुमार,मिथिलेश कुमार,प्रकाशचंद्र प्रभाकर, आर के दत्ता सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।