CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

दरभंगा एम्स के मुद्दे पर पीएम का झूठ बोलना देश के लिए दुर्भाग्य – प्रो0 विनय चौधरी

दरभंगा एम्स के मुद्दे पर पीएम का झूठ बोलना देश के लिए दुर्भाग्य – प्रो0 विनय चौधरी…

हठधर्मिता छोड़कर बिहार सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर एम्स निर्माण में तत्परता दिखाए केंद्र सरकार – विधायक
दरभंगा : दरभंगा एम्स के मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार का रवैया सदैव ही नकारात्मक रहा है। भाजपा नही चाहती की दरभंगा में एम्स बने। इस मुद्दे पर पहले यहाँ के सांसद ही झूठ बोलकर लोगों का ध्यान बरगलाते थे लेकिन अब तो देश के प्रधानमन्त्री भी दरभंगा एम्स के मुद्दे पर इतने बड़े झूठ का सहारा लेंगे तो इस देश के भगवान ही मालिक है। इससे बड़ा दुर्गाभयपूर्ण बात और क्या हो सकती है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह बेनीपुर के विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने मिडिया के सामने उपरोक्त बातें कही है। विधायक प्रो0 चौधरी ने पीएम मोदी जी के बयानों पर आश्चर्य जताते हुए कहा है की लगता है भाजपा की सारि बुनियाद ही झूठ पर आधारित है यही कारण है की पहले तो दरभंगा एम्स को लेकर यहाँ के सांसद और विधायक वगैरह झूठ बोलकर आमजनों को ठगने का काम किये अब अपने नेताओ को झूठी बात बताकर उनसे झूठी बयानबाजी करवाते है जो कही से भी उचित नही है।
पीएम के झूठ को सम्पूर्ण देशवासियों का अपमान बताते हुए विधायक प्रो0 चौधरी ने कहा की जब राज्य सरकार के द्वारा डीएमसीएच परिसर से बाहर एम्स निर्माण के लिए शोभन बाईपास के निकट जमींन का प्रस्ताव भेजा गया और केंद्र सरकार के प्रक्रिया के अधीन ही है तब किस आधार पर पीएम ने दरभंगा में एम्स बन जाने की बात कही है ।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

विधायक प्रो0 चौधरी ने पीएम सहित भाजपा नेताओ को मिथिला विरोधी बताते हुए कहा है की बगैर किसी नक्सरात्मक सोच को अपनाये केंद्र सरकार नीतीश सरकार के द्वारा शोभन में भेजे प्रस्ताव पर अमल करे । ताकि जमीन भराई की प्रकिया शुरू हो सके । ताकि लोगों को लगे की दरभंगा मे बनने की प्रक्रिया अब शुरू हो रही है
विधायक प्रो0 चैधरी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को भाषण और विज्ञापन की झूठी सरकार बताये हुए कहा है की नीतीश कुमार की लोकप्रियता से घबराकर केंद्र सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओ का पैसा बंद कर दिया और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए झूठी बातो को प्रचारित करना शुरू किया दरभंगा एम्स के मुद्दे पर पीएम का हालिया बयान उसी झूठ का हिस्सा है। विधायक प्रो0 चौधरी ने एम्स के मुद्दे पर भाजपा नेताओ से सकारात्मक सोच अपनाने का आग्रह करते हुए कहा की राजनितिक खुन्नस और भाजपा के दिनानुदिन घटते जनाधार से भाजपा नेताओ में बेचैनी होने लगी है यही कारण है भसजप नेताओ के द्वारा जनकल्याण के एम्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी रोड़ा अटकाया जा रहा है जो अनुचित है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button