पुलिसिया दबंगई देखना है तो बिहार आ जाओ : पप्पू यादव
दरभंगा। जिला संवाददाता, नासिर हुसैन। जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन,पप्पू यादव, हायाघाट के मल्लुहपट्टी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति सनाउल्लाह खान के घर पहुंचे। बताते चलें की बीती रात पूर्व मुखिया के घर पुलिसिया दबंगई की जानकारी मिलते ही हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खान के घर हकीकत जानने के लिए पहुंचे पप्पू यादव तो घर के अंदर जाकर एक चीज को देखा।
परिवार से मिले,परिवार से सारी जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा पुलिसिया दबंगई देखना है तो बिहार आ जाओ, पूर्व मुखिया ने क्या किया था, कोई घर जलाया था क्या, किसी को मारा था, शराब तस्करी किया क्या आखिर देर रात जब घर में लोग सो रहे थे चुपके से रात के 1:30 बजे गेट तोड़कर घर में घुसती है, उस समय घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करती है और सामान लूटकर घर से चली जाती है,और भद्दी भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलोच करती है, यही पुलिस का काम रह गया है।
किस तरह से पुलिस व अन्य गेट तोड़कर घर में घुसते हैं सारी बातें घर मे लगी सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गई है। क्या हक है पुलिस को जो इस तरह से जनप्रतिनिधि के घर में घुसकर तांडव करें, ऐसे थाना प्रभारी पर जल्द कार्यवाही करते हुए न्याय हो। उन्होंने कहा ऐसे लोगो को थाना में रहने की इजाजत नहीं होनी चाहिए, यह थाना प्रभारी शराब माफियाओं ,भू माफियाओं ,दबा माफियाओं से सांठगांठ कर थाना को चला रहा, अगर कोई जनप्रतिनिधि किसी माफिया के खिलाफ शिकायत करता है या जनता के लिए सड़कों पर कानून का पालन करते हुए हक दिलाने की कोशिश करता है तो उस जनप्रतिनिधि के पीछे ही पड़ जाता है यही कारण है पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खान ने जब शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला तो सनाउल्लाह खान को टारगेट किया जाने लगा।
क्षेत्र में एक हत्या होती है पंचायत की ही रहने वाली एक विधवा को नया दिलाना एवं दाह संस्कार के लिए मुआवजा मुहैया कराने के लिए जब सड़क पर अपने मुखियाओं के साथ बैठते हैं तो एपीएम थाना प्रभारी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर परेशान करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा लेकिन यह किसने अधिकारी दिया रात के अंधेरे में चुपके से किसी के घर मे घुसने का इनको दिन के उजाले में नोटिस देते और कोर्ट से बेल लेने की बात करते,देर रात में छापा मारकर महिलाओं और बच्चों पर दबंगई दिखाने की क्या जरूरत थी। बिना वारंट घर में दरवाजा तोड़कर घर मे घुसना संगीन अपराध है। डकैत की तरह व्यवहार कार्य करने वाले ऐसे पुलिस वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। मैं इसके खिलाफ मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से भी बात करूंगा और आईजी दरभंगा, एसएसपी दरभंगा और डीजीपी बिहार से भी बात करूंगा।
पप्पू यादव ने कड़ी निंदा करते हुए कहा ऐसे प्रभारी को अभिलंब निलंबित कर एक ऐसे थाना प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कायम करें और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें।
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी दायर करेगी। थाना प्रभारियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जो शराब माफियाओं के साथ मिलकर हर दिन लाखों रुपए कमा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं करते जो मनमानी करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान,चुनमुन यादव, चंद्रकांत सिंह,पुतुल बिहारी, विभा देवी, ज्योति पांडे, मो दिलशाद, नौशाद अहमद,कुणाल पांडे, रौशन झा व सैकड़ों की संख्या में समर्थक व स्थानीय लोगो में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel