पुलिस ने अंतरजातीय शराब तस्कर गिरोह का किया खुलासा, तीन को किया गिरफ्तार.
भागलपुर | पुलिस ने अंतर्जातीय शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। वही शराब तस्करी कर रहे तीन लोगों को जहां गिरफ्तार किया है। वही एक हजार कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी झारखंड के गोड्डा में की है। वही एक ट्रक, तीन पिकअप और दो छोटी गाड़ियों को भी शराब के साथ जप्त किया गया है।
28 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब तस्कर शराब की खेप ला रहे हैं। जिसको लेकर सबौर पुलिस के द्वारा चेकिंग लगाया गया था।
जिसमें बाबूपूर के पास एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक कार ड्राइवर बाबुल कुमार जो मधेपुरा का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया था जिसके कार से 177 लीटर विदेशी शराब मिले थे। वही लाइनर सहरसा के रहने वाले अमित कुमार को भी दूसरी कार से गिरफ्तार किया था।
जिनसे पूछताछ के क्रम में पुलिस ने देवघर के अवधेश कुमार वर्मा और बिहार में शराब की तस्करी करने वाले हेमचंद्र उर्फ रामचंद्र को गोड्डा से गिरफ्तार किया, और इनकी निशानदेही पर तीन पिक अप और एक ट्रक बरामद की गई जिनमें शराब थी। वही गोड्डा के एक होटल के बगल स्थित गोदाम से भारी संख्या में शराब की बरामदगी की गई है। जो बिहार भेजी जानी थी। वही जप्त शराब को लेकर गोड्डा थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है।
Previous Post : ततारपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह के बड़े सरगना का किया पर्दाफाश
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel