18 वर्षीय अपहृत युवक की लाश गढ़े से पुलिस ने किया बरामद

18 वर्षीय अपहृत युवक की लाश गढ़े से पुलिस ने किया बरामद
सहरसा की ज्योति ठाकुर की रिपोर्ट
बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते 22 सितंबर की देर शाम से गायब युवक का शव पुलिस ने आज 28 तारीख बुधवार को सौरबाजार थानां अंतर्गत दुभिया गांव स्थित नहर के पास गड्ढे से बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस गड्ढे से निकला हुआ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुट गई तफ्तीश में।
मालूम हो कि युवक का नाम विशाल कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के हतियागछि वार्ड नं 31/29 का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक के पिता मनोज राय ने बताया की इधर बीते चार सितंबर को परोस के ही रहने वाले चेतन कुमार,नंदन कुमार,गोलू कुमार ,चंदन साह ,विजय कुमार,दीपक यादव ये सभी लोग मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट किया था और धमकी भी दिया था जो गोली मार देंगे।और बीते 22 तारीख से ही मेरा बेटा घर से गायब हो गया।जिसकी सूचना सदर थाना को 23 सितंबर को दिए थे।और आज 28 तारीख को मेरा बेटा का शव मिला है।

वहीं इस घटना लेकर आरोपी युवक ने बताया कि दोस्त दोस्त में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।और हमलोगों को गोलू कुमार ने बुलाकर कहा कि चलो इसको मरना है।उसके बाद हमलोग गोली मारकर हत्या कर दिए और मिट्टी के अंदर दफना दिए।
इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि 23 तारीख को हतियागछि के पटेल नगर से आवेदन दिया था जो मेरे बेटा का अपहरण कर लिया गया है।उसी आवेदन के आलोक में इन्वेस्टीगेशन किया गया जिसमें मृतक युवक के दोस्त को पकड़ा गया जो बताया कि आपसी विवाद था इसी विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी है ,उसी मित्र के निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है।उन्होंने ये भी बताया कि कुछ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ जारी है।
Previous Post : पंचायत समिति की बैठक में मीडिया को रखा गया दूर
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel