CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

नक्सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी,छापेमारी के दौरान गोला बारूद, हथियार के पुर्जे व मैगजीन सहित अन्य नक्सल सामान की बरामद

नक्सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी,छापेमारी के दौरान गोला बारूद, हथियार के पुर्जे व मैगजीन सहित अन्य नक्सल सामान की बरामद

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया से 1.4 किलोमीटर दक्षिण पूर्व बांसडीह जंगल से गया व औरंगाबाद जिले पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए नक्सलियों द्वारा छुपाया गया गोला बारूद,हथियार के पुर्जे व मैगजीन और अन्य नक्सल सामान बरामद क़िया है जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया गया की सूत्रों से सूचना मिली की मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकरबंधा, लड्डुईया और बांसडीह के आस पास जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने हेतु सामानों को छुपाकर रखा है उपरोक्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस 205 कोबरा कोबरा और एसएसबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन बनाया गया था जिसमें एएसपी अभियान औरंगाबाद मुकेश कुमार, 205 कोबरा के उप कमांडेंट वाई. ए. डाखोले, सहायक कमांडेंट अजीत बी0 नायर और एसएसबी 29 बटालियन कम्पनी एक के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी कर भारी गोलियां व अन्य सामग्री बरामद किया गया है जिसमें यूरिया पंद्रह सौ किलो, हजार की संख्या इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,पैतिस किलो अल्मुनियम पाउडर,एक स्टील कंटेनर को सुरक्षा मानकों को देखते हुए विनष्ट किया गया है तथा अम्युनेशन 7.62 एमएम के एसएलआर 1068 राउंड,13 पॉइंट 315 बोल्ट, पांच एसएलआर मैगजीन,11 इंसास मैगजीन, 23 पॉइंट 315 की मैगजीन को बरामद किया गया है जिसे जब्त करते हुए थाना लाया गया है और इस संबंध में मदनपुर थाना में 14 नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

Previous Post : बेरोज़गारी एक राष्ट्रीय आपदा, बिहार इसका केंद्र: अनुपम


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

नक्सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी,छापेमारी के दौरान गोला बारूद

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button