
एसएसपी की बड़ी कारवाई लापरवाही के आरोप में जिले के चार थानाध्यक्ष को किया निलंबित..
पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में चार थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश निर्गत किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी दरभंगा ने कहा है कि आवेदक प्रमोद कुमार पिता श्याम सुंदर प्रसाद थाना बहेड़ी जिला दरभंगा ने 27 मार्च को रात के करीब 8:30 बजे बहेड़ी थाना क्षेत्र के अलंकार ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले व्यवसा दुकान को बंद कर घर जाने के क्रम में तीन अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल रोककर मोटर साइकिल पर रखा झोला जिसमें सोना के जेवर एवं अन्य कागजात छीने जाने से संबंधित मामले को बहड़ी थाना अध्यक्ष ने लूट कांड अंकित नहीं कर केवल सनहा दर्ज किया था ।
इसे एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए बहेड़ी थानाथानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.वहीं कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हिरणी गांव निवासी आवेदक संजू सुमन चौधरी के ट्रैक्टर काकड़ घाटी पुल के पास लूट लिया गया था । उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष सदर के द्वारा कांड संख्या 165/22 , 10 अप्रैल को अंकित किया गया । जबकि यह गंभीर प्रवृत्ति की लूट की घटना प्रतीत होता है.
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi

वहीं 30 मार्च को मधुबनी जिला के पंडोल थाना क्षेत्र निवासी उदयपुर बिहुआर निवासी राजदेव साहू का अदलपुर और अयूब नगर के बीच कार पर सवार अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल एवं 3600 छीन लिए जाने के संबंध में भालपट्टी ओपी के द्वारा काफी विलंब से बिना कारण दर्शाए कांड दर्ज करने हेतु थाना अध्यक्ष सदर थाना को आवेदन अग्रसारित किया गया.
उत्तर पर लापरवाही के लिए ओपी थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी.स्पष्टीकरण प्राप्त नही रहने की स्थिति में भालपट्टी ओपी प्रभारी शशि भूषण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
वह 12 अप्रैल को विपिन चौक अवस्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान सेंटर को बंद कर अपने गांव जा रहे दुकान धार से विपिन चौक पर घ 1,30 हजार लूट लिए जाने की घटना को गंभीरता से नहीं लेने को लेकर कुशेश्वरस्थान पुलिस अवर निरीक्षक भगवान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel