तालाब बचाओ समिति शहर तालाबों के विविध पक्षों का करेगी आकलन, कमिटी का हुआ गठन
दरभंगा(एसएनबी)। तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों एवं आमलोगों की बैठक लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रो प्रेम मोहन मिश्र ने किया और शहर के प्रसिद्ध हराही,दिग्घी और गंगासागर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर सौन्दर्यीकरण कराने की पहल को जरूरी बताया।
बता दें कि तालाब बचाओ समिति के द्वारा दायर जनहित याचिका के आलोक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल,कोलकाता की बेंच में सुनवाई करते हुए जस्टिस अमित स्तालेकर और जस्टिस डॉ अफरोज अहमद 8 दिसम्बर को दो महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
पहला आदेश दिया है कि इन ऐतिहासिक तालाबों के आस-पास किसी भी तरह के अवैध निर्माण को रोका जाए और दूसरे आदेश के तहत तालाब बचाओ अभियान द्वारा उठाये गए मुद्दों का अध्ययन करने एवं उपाय सुझाने के लिए एक कमिटी के गठन करने को कहा है।
जिस कमिटी के सदस्य डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त, डीआरएम रेलवे समस्तीपुर और बिहार स्टेट वेटलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी को बनाया गया है। शनिवार को हुई बैठक में तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ आरबी खेतान की अध्यक्षता में हराही दिग्धी और गंगासागर कन्सर्न कमिटी का गठन किया।
जिसके सदस्य प्रो विद्यानाथ झा,प्रो प्रेम मोहन मिश्र, प्रो धर्मेन्द्र कुमर, डॉ अशोक कुमार सिंह,नदीम अहमद काजमी,इन्दिरा कुमारी, ई मिथिलेश्वर झा, प्रो मुनेश्वर यादव और प्रो शारदा नन्द चौधरी को बनाए गए है। यह कन्सर्न कमिटी इन तीनों ऐतिहासिक तालाबों के विभिन्न मुददों और समस्याओं का अध्ययन कर उसके संभावित उपायों के सुझाव की रिपोर्ट को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, डीआरएम रेलवे समस्तीपुर और बिहार स्टेट वेटलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अगले सुनवाई 10 जनवरी से पहले समर्पित करेगी।
इस कमिटी का मूल उद्देश्य यह है कि दरभंगा के लोगों की बात और सुझाव से एक बेहतर रिपोर्ट न्यायालय को जिला प्रशासन के द्वारा समर्पित किया जा सके। इस कन्सर्न कमिटी को सर्वेक्षण और प्रतिवेदन तैयार करने में अजित कुमार मिश्र सहयोग करेंगे।यह कन्सर्न कमिटी हराही दिग्धी और गंगासागर तालाबों के विविध पक्षों का अध्ययन करेगी।
जिसमें तालाब के एतिहासिक और संस्कृति पक्ष,इन तालाबों की गंदगी और अतिक्रमण की वर्तमान स्थित,स्थानीय लोगों का सुझाव,जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अभी तक किए गए सौन्दर्यीकरण के प्रयास और उसका प्रभाव,विभिन्न न्यायालय और बिहार सरकार के तालाब से संबंधित विभिन्न आदेशों का संकलन करने आदि कार्य करेगी।बैठक में प्रकाश बन्धु, संतोष, कन्हैया चौधरी, शाश्वत मिश्र, श्याम कुमार सहनी, मुकेश कुमार झा आदि ने विचार रखा।
जबकि अध्यक्षीय संबोधन में प्रो प्रेम मोहन मिश्र ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को लेकर दरभंगा के नागरिकों की तरफ से स्वागत किया और तालाब बचाओ अभियान के एडवोकेट कमलेश कुमार मिश्र के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ गणपति मिश्र और पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा को भी याद किया गया।जिनकी प्रेरणा से तालाब बचाओ अभियान की शुरुआत की गयी थी।तरुण मिश्र के द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Previous Post: स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel