गरीबी सब कुछ छीन सकती है,मगर भगवान की दी गई सुंदरता नहीं…
दिनांक 01 जुलाई 2023 को गुरुग्राम के गौरी शंकर मंदिर के पास थोड़े मे गुजर बसर करने वाले सामाजिक प्राणियों के घर जाने का अवसर प्राप्त हुआ।उनके छोटे से सुंदर घर जिसमे से बारिश की बूंदें टपक कर घरों में आ रही थी।
उनके चेहरे की मुस्कान देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता की उन्हे कोई समस्या भी है।
आज भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की गुरुग्राम कार्यकारिणी के पदाधिकारियों श्रीमती कविता जी (हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती दीपिका जी( जिला अध्यक्ष), श्रीमती पुष्पा जी ( जिला उपाध्यक्ष), श्रीमती सुजाता जी (जिला महासचिव), श्रीमती पूनम जी (जिला महासचिव), श्रीमती सीता जी (जिला सचिव), श्रीमती निर्मला जी (जिला सचिव), श्रीमती इंदु जी (जिला मंत्री), हमारी तीन बेटियां एवम श्रीमान प्रमोद कुमार जी ( हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ) ने स्वयं भोजन पकाकर, भोजन वितरण किया।
श्रीमती निर्मला जी एवम श्रीमती पुष्पा जी ने उपस्थित बच्चों को मूलभूत ज्ञान की बातें बताई और उनकी शिक्षा के स्तर को भी जांचा परखा।
श्रीमती दीपिका जी एवम मैने महिलाओं से उनके बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए उनको उनके अधिकारों और कैसे वो समाज में अपना योगदान दे सकते हैं इन विषयों से उनको अवगत करवाया।
श्रीमती सीता जी ने अपने हाथों से सभी के लिए घर पर फ्रूटी बनाने की विधि महिलाओं को सिखाई।
श्रीमती पूनम जी, श्रीमती सुजाता जी एवम श्रीमती इंदू जी ने वहां उपस्थित महिलाओं को गंदगी , साफ सफाई अच्छे से ना करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
सभी पदाधिकारियों ने अपना अप्रतिम योगदान दिया एवम मेरी ऐसी कामना है की आगे भी ऐसे ही बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देंगे।भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बहुत बहुत धन्यवाद ऐसा अवसर प्रदान करने के लिए।कविता
(हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ)
जय हिन्द जय मानवाधिकार