प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर दरभंगा चर्च मे उमरा भक्तों का सैलाब।
25दिसम्बर प्रभु यीशु का जन्मदिन इसे बड़ा दिन के नाम से भी जाना जाता है।दरभंगा मे स्थित कैथोलिक चर्च दरभंगा का पुरना चर्च है। जिसमे दरभंगा सभी धर्मों के लोग क्रिसमस दिवस के अवसर पर प्रभू यीशु के प्रति आस्था जताने चर्च मे आते हैं तथा इसाई परम्परा के अनुसार मोमबत्ती जलाते है।
कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से चर्च मे कोइ आयोजन नही हो रहा है।इसबार भी चर्च परिसर मे चर्च मे जाने का रास्ता पिछले दिनो भाड़ी वारिस के कारण बुरी तरह छतीग्रस्त हो जाने तथा संभावित कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुये चर्च के फादर सुशील ग्रावियल ने क्रिसमस दिवस के अवसर पर चर्च नही खोलने का निर्णय लिया था।
चर्च बन्द रहने के वाबजूद भी चर्च के बाहर ही भाड़ी तादाद मे लोग उमड़ पड़े और चर्च के बाहर ही लोगों ने प्रभु यीशु के प्रति आस्था जताते हुये मोमबत्तियां जलाई।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram