
सदर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य व संघ के अध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने बयान जारी करते हुए बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई।
सदर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य व संघ के अध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने बयान जारी करते हुए बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई इस बैठक का एजेंडा
- गत बैठकों की संपुष्टि
- नए वित्तीय वर्ष के लिए योजना का चयनित
- अस्थाई कमेटी का गठन रखा गया था।
यह बैठक प्रमुख के निर्देश के आलोक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने निर्गत किया।
हैरत की बात तो यह है की जनता के ज्वलंत मुद्दों से जुड़ा हुआ कई ऐसे सवाल राशन किरासन से लेकर सड़क नाला, बाढ़ से फसल क्षति का मुआवजा, एवं वाढ़ राहत राशि को लेकर कई ऐसे प्रश्न थे जिन से जुड़े हुए पदाधिकारी सूचना के बावजूद इस बैठक में नहीं आ पाए आखिर जनता की ज्वलंत मुद्दों को हल करने से प्रखंड प्रशासन भाग रही है कहीं न कहीं गैर जिम्मेदाराना रवैया इस लोकतंत्र और पंचायती राज व्यवस्था में सबसे खतरनाक है और इस अफसरशाही के खिलाफ जनप्रतिनिधि को लड़ना पड़ेगा।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

यहां तक की प्रखंडों में पिछले पंचवर्षीय के दौरान करोड़ों रुपया सड़कों पर खर्च किए गए जो सड़क आज भी टूट गया है! और बिना लेखा-जोखा का इस बैठक में उसे संपुष्टि करने के लिए रखा गया ऐसे गैर जिम्मेदार जो जनता से सरोकार रखना नहीं चाहती है। जनता के सवालों को सुनना नहीं चाहती।
जनप्रतिनिधि का अवहेलना करता दिखाई दिया ऐसे प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध पंचायत समितिगण एवं मुखियागण ने निंदा प्रस्ताव कर अगली बैठक में उपस्थित रहने का चेतावनी दिया है।
पंचायत समिति महासंघ ने इस परिघटना का निंदा करते हुए जनता के जन सवालों पर प्रखंड प्रशासन जब तक बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे हम पंचायत समिति महासंघ इस गलत संस्कृति के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने का अपील करते हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel