प्रकृति से प्रेम कर लिया प्रेम अवतार- श्री सुनील शास्त्री
बेनीपुर प्रखंड के शिवराम गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री धाम वृंदावन से आए श्री सुनील कृष्ण शास्त्री जी ने कहा भगवान संपूर्ण लीलाओं के माध्यम से जगत को यह संदेश देना चाहते हैं।
पर्वत सुरक्षित रहेंगे तभी हम सभी का मानव जीवन सुरक्षित रहेगा भगवान ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्वयं प्रकृति से प्रेम करने के लिए ऐसे लीलाओं को कर कर हम भक्तों को बताया है” श्री शास्त्री जी ने कंस वध की कथा सुनाते हुए का भगवान मुष्टिक ,चणूर का वध करते हुए जब कंस के तरफ मल युद्ध में कृष्ण कंस की ओर दौड़े और उसे बालों से पकड़कर अखाड़े की ओर खींचने लगे।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
कंस के हाथों से तलवार की पकड़ छूट गई और वह गिर गया। श्री कृष्ण कंस को घसीटते हुए अखाड़े में ले आए और उसकी तलवार लेकर एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
फिर उन्होंने जीत का शंखनाद किया और ऐसे ही सब कुछ रुक गया। लोग यह जान चुके थे कि भविष्यवाणी सच हो गई। कंस एक सोलह साल के बालक के हाथों मारा जा चुका था।
सब कुछ थम सा गया। कुछ लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस तरह मुक्तिदाता और समाज के उद्धारक के तौर पर उनकी पहचान स्थापित हुई, क्योंकि पहले ही यह भविष्यवाणी हो चुकी थी कि सोलह साल की उम्र में वह इस अत्याचारी को मार देंगे।”
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel