![तमिलनाडु मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2023/03/prashant-kishore-780x470.jpg)
तमिलनाडु मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
तमिलनाडु मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले – मैं बिहार और तमिलनाडु पुलिस को चुनौती देता हूं कि मैंने जो दो वीडियो ट्वीट किए हैं, अगर वो फेक हैं तो मुझपर केस करके दिखाएं.
जन सुराज पदयात्रा के दौरान महाराजगंज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि इस घटना को लेकर मैंने 2 ट्वीट किया है। पिछले दिनों कुछ लोगों ने फेक वीडियो चलाया है, जिसमे सच्चाई यह है की वो फेक है और उन पर कार्यवाही हो रही है।
जिन लोगों ने फेक वीडियो चलाया उन पर निश्चित कार्यवाही हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की तमिलनाडु में घटना हुई नहीं हैं। आगे प्रशांत किशोर ने कहा की मैंने दो वीडियो डाले हैं और मीडिया के माध्यम से बिहार और तमिलनाडु पुलिस को चुनौती दे रहा हूँ कि यदि मेरे द्वारा डाला गया वीडियो फेक है तो आप आकर मुझ पर केस कर दीजिए, दोनों वीडियो सब के सामने है। तमिलनाडु पुलिस ने भी वीडियो साझा की है रेल में मारपीट की घटना हुई है और उस मामले मे गिरफ़्तारी भी हुई है।
जिन लोगों ने फेक वीडियो चलाया उन पर निश्चित कार्यवाही हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की तमिलनाडु में घटना हुई नहीं हैं।
![Best Competitive Exam App](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2023/01/Booksmyexam-1024x576.jpg)
आगे प्रशांत किशोर ने कहा की मैंने दो वीडियो डाले हैं और मीडिया के माध्यम से बिहार और तमिलनाडु पुलिस को चुनौती दे रहा हूँ कि यदि मेरे द्वारा डाला गया वीडियो फेक है तो आप आकर मुझ पर केस कर दीजिए, दोनों वीडियो सब के सामने है। तमिलनाडु पुलिस ने भी वीडियो साझा की है रेल में मारपीट की घटना हुई है और उस मामले मे गिरफ़्तारी भी हुई है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हुई घटना को लेकर सवाल उठाया है। प्रशांत किशोर ने रविवार को तमिलनाडु रेलवे पुलिस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए सवाल किया है। पीके ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह वीडियो तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने 16 फरवरी को शेयर किया है।
तमिलनाडु सरकार के डीजीपी को जीआरपी चेन्नई में रजिस्टर्ड इस एफआईआर के स्टेटस के बारे में भी बताना चाहिए। तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने 16 फरवरी को वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था कि अपराधियों के खिलाफ जीआरपी चेन्नई ने एफआईआर दर्ज की थी।