मुखिया संघ के अध्यक्ष ने डीलरों पर लगाए गंभीर आरोप, देय रात्रि अनाज का करते हैं कालाबाजारी.
सदर प्रखंड के नैनाघाट पंचायत में गुरुवार को सुबह के करीब 11 बजे जन वितरण प्रणाली विक्रेता अवधेश कुमार यादव ,चुन्नी गरेरी ,एवं मोतीलाल साह का दुकान बंद पाया गया।
जन वितरण प्रणाली दुकान बंद की समस्या को लेकर नैनाघाट के मुखिया व मुखिया संघ के सदर प्रखंड अध्यक्ष हरी भूषण प्रसाद यादव से डीलर की दुकान बंद होने के कारण पूछा गया तो डीलरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताए कि जन वितरण प्रणाली में घोटाला ही घोटाला है।
राशन कम दिया जाता है पैसा अधिक लिया जाता है।
कैश मेमो भी नहीं दिया जाता है।रात में पिक अप के द्वारा अनाज का कालाबाजारी करते हैं। कोई पदाधिकारी कोई कारवाई नहीं करते हैं डीलर पर।
कार्रवाई नहीं करने के कारण है कि प्रखंड एमओ से लेकर ऊपर तक सभी पदाधिकारी को कमीशन पहुंचा है जनता ना समझ है जनता का अंगूठा जबरदस्ती ले लिया जाता है और जहां सात आदमी का नाम रहता है कार्ड पर पांच ही व्यक्ति के नाम पर राशन दिया जाता है।
बाकी दो के नाम में आधार कार्ड टैग नहीं होना या अन्य कोई बहाना बता कर दो व्यक्ति का राशन नहीं दिया जाता है। डीलर के द्वारा और वही अनाज पिकअप से कालाबाजारी रात में कर देते हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel