सदर प्रखंड ,अंचल एवं बाल विकास परियोजना में कर्मियों का लेट आने का सिलसिला जारी…
दरभंगा। सदर प्रखंड एवअंचल कार्यालय व बाल विकास परियोजना कार्यालय में समय पर नही आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बताते चले की सदर अंचल शनिवार को सुबह 11.2 मिनट तक अंचल प्रधान लिपिक बंदना चौधरी एवं नाजिर कैलाश झा का कार्यालय में ताला जरा हुआ था।
जबकि सीओ इंद्रासन साह समय पर कार्यालय में उपस्थित थे उसके बावजूद भी प्रधान लिपिक और नाजिर का कार्यालय बंद पाया गया जबकि शुक्रवार को सीओ श्री साह ने लेट आने वाले कर्मी पर जमकर बरसे और कार्रवाई करने की बात किया गया थे। यही हाल प्रखंड का था बीडीओ विजय कुमार सौरभ समय पर उपस्थित थे और कई कर्मी गायब थे।
जिस पर बीडीओ श्री सौरभ ने लेट आने वाले कर्मी पर जमकर क्लास लिए और सख्त निर्देश देते हुए बताएं कि प्रखंड कार्यालय सुबह 10 बजे से लेकर 10:30 मिनट तक हर हाल में कार्यालय खुल जाना चाहिए नहीं तो की जाएगी कार्रवाई।
वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय में 11:30 बजे तक संविदा कार्यालय प्यून और बीसीओ मधु कुमारी के अलावा कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित नहीं थे। जबकि प्रधान लिपिक शिवजी प्रसाद महतो दिनभर अनुपस्थित रहे।
जबकि जिला मुख्यालय से सबसे नजदीक प्रखंड है उसके बाद भी यहां प्रखंड ,अंचल, सीडीपीओ कार्यालय सहित कई कार्यालय के कर्मी अपने समय पर कार्यालय नहीं आ पाते हैं। प्रभारी सीडीपीओ कुमारी रेखा ने जानकारी देते हुए बताई कि सदर सीडीपीओ कार्यालय में दो प्रधान लिपिक है जिनका 3 – 3 दिन का ड्यूटी है जिसमें शनिवार को शिवजी प्रसाद महतो का डिप्टी होने के बाद भी कार्यालय अगर नहीं आए हैं तो इसे पूछा जाएगा।