समस्तीपुर रेल मंडल में कर्मचारी हित निधि से छात्रवृति एवं सहायता राशि वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न

समस्तीपुर रेल मंडल में कर्मचारी हित निधि से छात्रवृति एवं सहायता राशि वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न…

समस्तीपुर रेल मंडल में मंडल के पात्र रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी हित निधि की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर स्थित ’’मंथन सभागार’’ में दिनांक 28.04.2023 को कर्मचारी हित निधि से छात्रवृति एवं सहायता राशि वितरण समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर श्री आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।

यह समारोह श्री आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इसका संचालन श्री राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समस्तीपुर के द्वारा किया गया।

सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

इस समारोह में 28 रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी शीर्ष पर 9,95,000/- रूपये तथा 110 रेलकर्मियों के पुत्र एवं पुत्रियों को उच्च शिक्षा के शीर्ष पर 17,43,000/- रूपये वित्तीय सहायता राशि का भुगतान किया गया।

इस समारोह में अपर मंडल रेलएल प्रबंधक-।, जे.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, राहुल राज,ं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन आशुतोष झा, सहायक कार्मिक अधिकारी-।, प्रकाश कुमार सिंह के साथ-साथ मंडल के कई अन्य शाखाधिाकारी भी उपस्थित थे।

इसके अलावा इस समारोह में ईसीआरकेयू के मंडल मंत्री के. के. मिश्रा तथा मनोज कुमार, अजा-अजजा एसोसिएशन के प्रतिनिधि आलोक आनंद भी उपस्थित थे।

** समस्तीपुर रेलवे डिवीजन भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच रेलवे डिवीजनों में से एक है। यह रेलवे मंडल 1969 में बना था और इसका मुख्यालय भारत के बिहार राज्य के समस्तीपुर में स्थित है।

दानापुर रेलवे डिवीजन, मुगलसराय रेलवे डिवीजन, धनबाद रेलवे डिवीजन, और सोनपुर रेलवे डिवीजन ईसीआर जोन के अंतर्गत आने वाले अन्य रेलवे डिवीजन हैं जिनका मुख्यालय हाजीपुर में है।
Exit mobile version