CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

10 फरवरी को सक्षम, दरभंगा, विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग तथा पीजी एनएसएस इकाई के द्वारा होगा ‘कुष्ठ रोग : समस्या एवं निदान’ विषयक संगोष्ठी

10 फरवरी को सक्षम, दरभंगा, विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग तथा पीजी एनएसएस इकाई के द्वारा होगा ‘कुष्ठ रोग : समस्या एवं निदान’ विषयक संगोष्ठी…

कुष्ठरोग जागृति पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण हेतु विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक.
दिव्यांगता निवारण एवं दिव्यांग- पुनर्वास हेतु समर्पित एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत ‘सक्षम’ संस्था की दरभंगा इकाई, विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग तथा पीजी एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 फरवरी को संस्कृत विभाग में “कुष्ठ रोग : समस्या एवं निदान” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर कुष्ठ रोग जागृति पखवाड़ा मनाया जाता है।
कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सक्षम के उत्तर बिहार प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्रभूषण पाठक, पीजी एनएसएस इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा ज्योति प्रभा, विभागीय शिक्षक डा आर एन चौरसिया तथा डा ममता स्नेही, सक्षम के दरभंगा जिला संयोजक विजय कुमार लाल दास, इतिहास के प्राध्यापक डा मनीष कुमार तथा डा अवनीश कुमार, बालकृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार झा, विजय कुमार श्रीवास्तव, सुजाता प्रभाकर, मृणाल कुमार, मंजू अकेला, योगेन्द्र पासवान, उदय कुमार उदेय तथा मणिपुष्प घोष आदि उपस्थित थे।
विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को विशेषज्ञों के माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण, समस्याओं और निदान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं संगोष्ठी के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि 10 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में कोई भी शिक्षक, छात्र- छात्राएं अथवा अभिभावक भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।

Previous Post: Sidharth-Kiara Wedding: जैसलमेर के इस खास पैलेस में कियारा-सिद्धार्थ लेंगे सात फेरे, जानिए गेस्ट लिस्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button