आगामी सिनेट की प्रस्तावित बैठक के कार्यक्रम से संबंधित सिंडिकेट की एक बैठक आवासीय कार्यालय के सभाकक्ष में हुई
दरभंगा :- आगामी सिनेट की प्रस्तावित बैठक के कार्यक्रम से संबंधित सिंडिकेट की एक बैठक आज 12:30 बजे अपराह्न में कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय के सभाकक्ष में हुई, जिसमें में प्रो डॉली सिन्हा,प्रति-कुलपति, छात्र-कल्याण संकायाध्यक्ष, कुलानुशासक,डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ बैधनाथ चौधरी,प्रो० विनोद चौधरी, प्रो० हरि नारायण सिंह, डॉ अमर कुमार, प्रो धनेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो शिशिर कुमार वर्मा, डॉ नैयर आजम, डॉ नंद कुमार,मो० इम्वेशात शौकत, प्रो अशोक कुमार मेहता, डॉ लक्ष्मीकांत मिश्र,प्रो० शिशिर कुमार वर्मा , श्री सुजीत पासवान तथा प्रो० मुश्ताक अहमद, कुलसचिव – सह – सचिव के रूप में शामिल हुये।
कुलसचिव ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आज की बैठक की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि गत बैठक के कार्यवृत्त को सम्पुष्ट करने , सिनेट के प्रश्नोत्तरी को अनुमोदित तथा 2.12.2022 को निर्गत सिनेट की सम्पूर्ण कार्यसूची की घटनोत्तर स्वीकृति के लिये बुलाई गई है।
सदन ने सर्वसम्मति से इन मदों को अनुमोदित किया। डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने इसी क्रम में कहा कि BBA / BCA कोर्स जो सत्र 2023 – 26 में दिखलाया गया है उसे सत्र 2022 – 25 से पारित मानने का प्रस्ताव रखता हूँ जिसे सदन ने अनुमोदित किया। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया किसी० एम० साइंस० महाविद्यालय में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री को पुनः प्रारंभ करने के लिये इससे अभिषद से पारित मानते हुए आगामी सीनेट में पारित करवाया जाए।
सदन ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया।डॉ बैधनाथ चौसहरी ने स्व० बिलट महथा की प्रतिमा बी० एम० ऐ० कॉलेज, बहेड़ी में स्थापित करने हेतु स्वर्गीय महथा के परिवार से प्राय प्रस्ताव को सदन के समक्ष रखा। कुलसचिव ने कहा कि इस संबंध में अभिषद से पूर्व में प्रस्ताव पारित है जिसके आलोक में इस प्रसंग में कार्रवाई की जा सकती है।
श्रीमती मीना झा, प्रो० हरि नारायण सिंह, डॉ अमर कुमार, प्रो० विनोद चौधरी, प्रो० दिलीप चौधरी एवं डॉ बैधनाथ चौधरी ने अंगीभूत महाविद्यालयों में चल रहे बी०एड० कोर्स में कार्यरत कर्मियों के वेतन में एकरूपता एवं वेतन वृद्धि के प्रसंग में पूर्व में गठित दो समितियों के अनुसंशाओं में भिन्नता के मद्देनजर सम्पूर्ण रूप से विचार कर निर्णय लेने हेतु कुलपति को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा।
अध्यक्ष ने नियमन देते हुए कहा कि यह मात्र बी०एड० नही बल्कि स्व-वित्त पोषित योजना अंतर्गत चल रहे अन्य कोर्स पर भी असर डालेगा इसीलिए इस बिंदु पर वृस्तृत विचार विमर्श कर नीति निर्धारण हेतु अभिषद की एक विशेष बैठक बुलाई जायेगी और जिसमे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जायेगा।
डॉ अमर कुमार , प्रो० विनोद चौधरी एवं डॉ बैधनाथ चौधरी ने प्रस्तावित बजट में किसी का नाम छुटे नही और जो कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त हैं उनके नाम आय – व्यय में होने चाहिये।श्रीमती मीना झा ने महाराजा संग्रहालय के संबंध में प्रकाशित समाचार पर ध्यान आकृष्ट किया।
अध्यक्ष की अनुमति से कुलसचिव ने सूचित किया कि संज्ञान में आते ही विभागाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया और विभागाध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई बाहरी आदमी नही था मात्र स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के आठ छात्र छात्रायें थे , जिनकी स्वीकृति एवं हस्ताक्षर लेकर वो संग्रहालय के साफ सफ़ाई के लिये गये थे।
छात्र छात्रायें के द्वारा अनुचित तरीके से लिये गये फ़ोटो पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। यह भी सूचित किया गया कि संग्रहालय के किसी सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुँची है। कुलपति ने सदन को सूचित किया कि उन्होंने संग्रहालय के सभी सामानों को सीशे के भीतर रखने का आदेश दिया है ताकि भविष्य में यह दर्शनीय रहे किंतु कोई स्पर्श न कर सके।
अभिषद के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से कुलपति को महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह की आदमकद प्रतिमा परिसर में स्थापित करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।कुलसचिव ने सभी आगत सदस्यों का बैठक के सफ़ल संचालन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी सिनेट में पुनः मिलने का अनुरोध किया।
Previous Post: आश्वासन भाषण तथा विज्ञापन तक सीमित है केन्द्र की मोदी सरकार- प्रो0 विनय चौधरी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel