PSL 2022: वसीम अकरम ने मैदान में जाकर बाबर आजम को डांटा, अब इस तरह दी सफाई
PSL 2022 : बाबर आजम पीएसएल (PSL)2022 में कराची किंग्स टीम के कप्तान हैं. जबकि वसीम अकरम इस फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष हैं. इस पीएसएल सीजन में कराची किंग्स ने एक भी मैच नहीं जीत…
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
कोरोना के बीच खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन में ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जिसने पूर्व दिग्गज वसीम अकरम को आलोचनाओं का शिकार बना दिय है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें अकरम मैदान पर जाकर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को डांटते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अकरम की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर अकरम ने सफाई दी है अकरम ने ट्वीट के जरिए कहा कि बाउंड्री पर जाकर मैंने बाबर से जो बात की है, उस पर इस तरह के रिएक्शन देखकर आश्चर्य हो रहा है.
source : aajtak.in
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel