सप्ताहिक जांच में छपकि गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां भारी अनियमितता
लाभुक ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर लगाए कई गंभीर आरोप।
बीडीओ ने बताया डीलर पर होगी कार्रवाई
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के सारा मोहम्मद पंचायत अंतर्गत छपकी गांव में बुधवार को दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में क्रियावींत योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।
बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरव उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़ीह में जांच के दौरान वार्ड 13के वार्ड सदस्य अशोक कुमार पासवान ने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका पर समय पर विद्यालय नहीं आने एवं मध्यान भोजन में कमी को लेकर बीडीओ से की शिकायत।
वही बीडीओ ने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि सभी शिक्षक शिक्षिका को 9:15 बजे विद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे और बच्चों के मध्यान भोजन की गुणवत्ता कमी होने पर कार्रवाई की जाएगी। वही उसके बाद जन वितरण प्रणाली विक्रेता त्रिपुर कुमार पासवान के मापी पुस्तिका की जांच की गई जहां भारी अनियमितता मिला।
वही लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताएं की मेरे घर के सामने त्रिपुर कुमार पासवान का जन वितरण प्रणाली का दुकान है जब राशन लेने जाते हैं तो दूसरे जन वितरण प्रणाली यहां जाने को कहा जाता है जो यहां से 2 किलोमीटर दूरी पर है। बीडीओ से शिकायत की अनाज में कमी एवं राशि अधिक ली जाती है।
बीडीओ श्री सौरभ छपकी स्थित जन प्रणाली विक्रेता कुमारी पूजा अनुज्ञप्ति संख्या 37/2018 जांच के लिए पहुंचे जहां दुकान बंद था और जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी उपस्थित नहीं थी उनके बदले उनके घर के सदस्य राजू झा नामक व्यक्ति आए और बीडीओ श्री सौरभ से बोले कि मेरे यहां जांच करने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको जांच करना है तो जाकर ऑनलाइन जांच कर सकते हैं मेरे यहां सारा माफी पंजी अप टू डेट है।वही मूल्य एवं भंडार प्रदर्शन खाली पाया गया। सारा मोहम्मद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भरत यादव का दुकान बंद पाया गया इस दौरान बीडीओ श्री सौरभ ने बताया कि सारा मोहम्मद पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता कुमारी पूजा, त्रिपुर कुमार पासवान एवं पैक्स अध्यक्ष भरत यादव सहित नल जल, आंगनवाड़ी, मनरेगा सहित कई योजना का सप्ताहिक जांच किया गया।
जिसमें डीलर कुमारी पूजा एवं त्रिपुर कुमार पासवान के यहां भारी अनियमितता मिली है। वही पैक्स अध्यक्ष के द्वारा जब भी जांच टीम गई है उनका दुकान बंद पाया गया है।
जिसको लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु लिखित रिपोर्ट सौंपा जाएगा। जांच के दौरान पंचायत समिति प्रतिनिधि रवि कांत झा वार्ड सदस्य विजय कुमार पासवान सहित प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहे।
Previous Post: यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका के बीच किस तरह चल रही है लोगों की जिंदगी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel