पुरखों पट्टी दोहरी हत्याकांड : नहीं तो 12 फरवरी को होगा हिसाब दो आंदोलन:- महागठबंधन
पुरखों पट्टी दोहरी हत्याकांड :
महागठबंधन के घटक दलों में राजद के जिला अध्यक्ष श्री उमेश राय, रामवृक्ष यादव, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम के जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर मंटू,, दिलीप भगत, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, हरि पासवान ने -वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा, जिला अधिकारी दरभंगाको बहादुरपुर थाना कांड संख्या 21/22 गूलवंती एवं विभा हत्याकांड के संबंध में एक आवेदन कार्यालय में समर्पित किए और दरभंगा सदर अनुमंडल पदाधिकारी से महागठबंधन के प्रतिनिधि मंडल मिलकर कार्रवाई में प्रगति लाने का निवेदन किया।
स्मार पत्र के माध्यम से महागठबंधन के नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतका के कान, गाल, बाह एवं चेस्ट पर कटा हुआ था इसे पुलिस ने नहीं दर्शाया है और पोस्टमार्टम के रिपोर्ट मे भी नहीं दर्शाया गया है। इससे लगता है कि हत्या को दबाने के पीछे कोई शक्ति कार्य कर रहा है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा मृत्यु का कारण जिस प्रकार दर्शाया गया है इससे प्रतीत होता है कि चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभावित किया आज निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।
घटनास्थल पर दोनों लड़कियों की छीटा खुरपी भी पडां हुआ था। जो दर्शाता है कि घटना उस स्थल पर या अगल-बगल किया गया है यह सघन जांच का बिंदु है।
वक्ताओं ने कहा कि दो नाबालिग लड़कियों के साथ जिन्होंने घिनौनी,हरकत के बाद उसकी हत्या करने और घटना को दबाने का प्रयास करना कहीं से उचित प्रतीत नहीं होता है हम विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उक्त निरसन कांड का उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ से करवा कर दोषी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल के अंदर बंद किया जाए ,तथा स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाने का कार्य किया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
वक्ताओं ने कहा कि 12 फरवरी को इस कांड में क्या- किए गए कार्रवाई से अवगत होने के लिए। जिला समाहरणालय पर हिसाब दो जन आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा।
भवदीय
महागठबंधन की ओर से
दिलीप भगत
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel