पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद होंगे पाकिस्तान के केयरटेकर PM? इमरान खान ने किया नॉमिनेट
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद को केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट किया है.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद को केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट किया है. फवार चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. गुलज़ार अहमद साल 2019 में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस बने थे. फवाद चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी, “राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में तहरीक-ए-इंसाफ कोर कमेटी से मशविरे और मंज़ूरी के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद को केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट किया है.”
International News | International News Today | International News in Hindi |पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद होंगे पाकिस्तान के केयरटेकर PM
इससे पहले आज राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान और संसद में विपक्ष के नेता शाहबाज़ शरीफ को पत्र लिखा और आर्टिकल 224-A(1) के तहत केयरटेकर प्रधानमंत्री के नाम का प्रस्ताव देने के लिए कहा. राष्ट्रपति ने अपने पत्र में कहा है कि केयरटेकर प्रधानमंत्री की नियु्क्ति तक इमरान खान पीएम की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे.
गुलज़ार अहमद से पहले इमरान खान ने केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए दो नाम राष्ट्रपति को भेजे थे. इनमें रिटायर्ड जस्टिस अजमत सईद और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम का नाम था, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को नाम देने से इनकार कर दिया.
जस्टिस गुलजार अहम पाकिस्तान के 27वें चीफ जस्टिस रहे हैं. उन्होंने 21 दिसबंर 2019 को पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण किया था. गुलज़ार अहमद फरवरी 2022 तक पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के पद पर रहे. इनका जन्म 2 फरवरी 1957 को कराची में हुआ था.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel