पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने थामा ‘लालटेन’, तेजस्वी यादव ने दिलाई RJD की सदस्यता।
दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ऋषि मिश्र रविवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनको आरजेडी की सदस्यता दिलाई है. इसी महीने उन्होंने ललित नारायण मिश्रा की जयंती के मौके पर कांग्रेस को अलविदा कहा था।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऋषि मिश्रा को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई.ज्वाइंनिंग की तस्वीर भी आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.जिसमें लिखा है, ‘देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के क़द्दावर नेता स्व. श्री ललित नारायण मिश्रा जी के सुपौत्र कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा जी ने माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों आज राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद परिवार सहृदय उनका स्वागत करता है।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि ऋषि मिश्रा आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। वहीं आरजेडी को भी मिथिलांचल में एक मजबूत ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी.खास बात ये भी है कि कई बार ऋषि मिश्रा अपने बयानों के जरिए तेजस्वी यादव की तारीफ भी करते रहे हैं.
कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए से ऋषि मिश्रा ने कहा था कि मेरे दादा ललित नारायण मिश्रा ने कांग्रेस को सींचा,आगे बढ़ाया.आज कांग्रेस में ऐसे मठाधीश बैठे हुए हैं जो मनमानी कर रहे हैं।
कांग्रेस को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. हम भी कांग्रेस पार्टी में 3 साल रहे और जिस तरह की कार्यशैली कांग्रेस के मठाधीश यहां पर बैठकर अपना रहे हैं,निश्चित तौर पर उसे कभी भी बिहार कांग्रेस आगे नहीं बढ़ेगी.अंत में क्षुब्ध होकर हमने कांग्रेस छोड़ दिया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel