CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राजस्थान

Rahul Gandhi Jaipur Visit: कार छोड़ स्कूटी पर सवार हुए राहुल गांधी, महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक किया सफर

Rahul Gandhi Scotty Ride in Jaipur: कार छोड़, स्कूटी पर सवार हुए राहुल गांधी, महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक किया सफर…

Rahul Gandhi Jaipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर की सड़कों पर स्कूटी पर सवारी की। उन्होंने स्कूटी पर बैठकर शहर के महारानी कॉलेज से मानसरोवर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम स्थल तक का सफर किया। राहुल गांधी के अचानक बने इस प्लान ने सुरक्षा में तैनात हर किसी में हड़कंप जैसी स्थिति बना दी। इधर राहुल का शहर में स्कूटी पर निकलना लोगों के बीच भी चर्चा का विषय रहा।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रवानगी का जब वक्त आया तब राहुल ने कार में नहीं बैठकर स्कूटी में ही जाने की इच्छा जता डाली। बस फिर क्या था, उन्हें सवारी करवाने के लिए एक युवती की स्कूटी तैयार हुई और वे उस पर बैठकर वहां से निकल गए।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

इससे पहले राहुल का महारानी कॉलेज पहुँचने पर स्वागत हुआ।प्रिंसिपल निमालि सिंह की मौजूदगी में स्टाफ ने राहुल का वेलकम किया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने भी स्कूटियां वितरित करके यहां की स्टूडेंट्स की हौंसला अफ़ज़ाई की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह-सुबह करीब साढ़े 5 बजे ही जयपुर पहुंच गए। स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई भी राहुल के साथ जयपुर पहुंचे। उनके जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं की मौजूदगी रही। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा तीनों सह प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों ने सूत की माला देकर राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से राहुल और अन्य नेताओं का काफिला सीधे एक होटल की ओर रवाना हुआ।

सुबह-सुबह पहुंचे जयपुर, हुआ गर्मजोशी से स्वागत

बात चाहे चुनावी मैदान की हो या कार में सवारी की, राहुल गांधी अब भी फ्रंट सीट पर ही हैं। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना होने के दौरान राहुल गांधी पहले एक कार की पिछली सीट पर बैठ गए। इस बीच उनके साथ सीएम गहलोत समेत अन्य नेता भी बैठने लगे। व्यवस्था बैठ नहीं रही थी तो राहुल पिछले सीट से उतरकर फ्रंट सीट पर जाकर बैठ गए। फिर पीछे की सीट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा बैठे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button