जिला ग्रामीण आवास कर्मी के निर्विरोध संघ अध्यक्ष चुने गये राहुल पासवान…
रविवार को जिला ग्रामीण आवास कर्मी संघ का जिला इकाई दरभंगा में पूर्व से निर्धारित तिथि से संघ के निर्वाचित सदस्य के द्वारा जिलाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से 12 बजे तक लहेरियासराय के पोलो मैदान स्थित ऐतिहासिक धरना स्थल पर रखा गया था। जिसमें निर्वाचन समिति के समक्ष राहुल पासवान के सम्मान में एक भी आवास सहायक ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा।
एकमात्र नामांकन का पर्चा आवास सहायक राहुल पासवान ने भरा। नामांकन अवधि समाप्ति होने के बाद निर्वाचन समिति सदस्य ने उन्हें निर्विरोध जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। निर्वाचन समिति के सदस्य के रूप में मनोज कुमार पासवान, अनिल कुमार, ललित कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार व ललन कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान जिला के अधिकांस आवास कर्मी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि श्री पासवान बहादुरपुर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत के रघेपुरा गाँव के स्व० राम शकल पासवान के पुत्र हैं और पिछले एक दशक से सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं जिस कारण दरभंगा जिला के नामचीन हस्ती में उनका नाम शुमार है। आवास कर्मी के गठन के बाद सबसे पहले जिलाध्यक्ष के रूप में श्री पासवान काबिज रहे।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री पासवान ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि जिला में जो भी गरीब लोग हैं जो मकान पाने की अहर्ता रखते हैं उन्हें पूरे पारदर्शी तरीके से मकान दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
ताकि कोई भी अहर्ता रखने वाले गरीब परिवार इससे वंचित न हो सके। साथ ही किसी भी आवास सहायक को कोई परेशानी न हो, इसके लिये पूरे मजबूती के साथ टीम भावना से कदम से कदम मिलाकर सदैव खड़ा रहूंगा व जो 12 कर्मी बर्खास्त हो चुके हैं उसके वापसी के लिये अपना पूरा प्रयास करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आवास कर्मियों के नियमितिकरण को लेकर सरकार एवं आवास कर्मियों के बीच की सेतु का काम करेंगे।
सरकार के जनकल्याणकारी योजना खासकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना धरातल पर उतारने के लिये सभी कर्मियों के साथ टीम भावना से निर्वहण करते रहेंगे।
इस मौके पर ब्रज मोहन कुमार, अभिनव मुस्कान, राकेश कुमार, अमरेश भास्कर, राज कुमार, संजीव कुमार, राम बाबू दास, मंगनू राम, रवींद्र कुमार, किशन कुमार, मनोज गुप्ता, अरुण कुमार, गुरु शरण साफी, मोती लाल किस्कू, पवन शाह, शंभू कुमार, अमरजीत कुमार, शंकर कुमार, नेमत अली, अनवर अली, जफर इमाम व अजय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।*
इस मौके पर श्री पासवान को दरभंगा के पूर्व उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा, अरुणाचल प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल रवींद्र एल लोखंडे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राम लखन पासवान, शिक्षक नेता प्रवीण नायक, राजु सुमन, मोहन आनंद, धनंजय कुमार झा व वकील शास्त्री, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, हायाघाट के उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सहनी, बहेड़ी प्रखंड के प्रमुख आरती कुमारी व उनके प्रतिनिधि नीतीश यादव, संजय झा फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक समीर झा, बेनीपुर पच्छिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल कर्ण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला पासवान, द ग्रेट भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला अमरजी अम्बेडकर, पूर्व स्नातक विधानपार्षद प्रो० दिलीप चौधरी, महारानी कल्याणी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र शिक्षक डॉ० चंदन ठाकुर व पंचायत समिति प्रतिनिधि लक्ष्मण ठाकुर आदि ने उन्हें बधाई व उनके स्वर्णिम काल के लिये शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रेषित किया है।
Previous Post: सिंगापुर में फ़ातमी साहब ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाक़ात