रायबरेली में चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने मोदी-योगी सरकार पर क्या-क्या कहा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग 23 फ़रवरी को होनी है. इस चरण में रायबरेली में भी चुनाव होंगे. इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ज़िले के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.
इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई योजनाएं लेकर आई थी लेकिन मोदी-योगी सरकार ने सभी योजनाओं पर रोक लगा दी.
सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर अलगाव पैदा करने का आरोप लगाया, साथ ही ये भी कहा कि सरकार बेरोज़गारी को दूर नहीं करना चाहती.
उन्होंने कहा, ”आपने पाँच साल ऐसी सरकार देखी, जिसने आपके बीच अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ काम नहीं किया. 12 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं की घर चलाना मुश्किल हो गया है.”
सोनिया गांधी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के दामपर अपने करीबियों को बेच दिया.
उन्होंने कहा, ”आपने देखा होगा कि किस तरह सरकार ने आपका बोझ हल्का करने की बजाए, आपकी मेहनत से बनाई गई सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के दाम अपने चहेतों को बेच दिया, लिहाज़ा बेरोज़गारी बढ़ गई.
मनरेगा का बजट केंद्र सरकार ने कम कर दिया: सोनिया गांधी
सोनिया गांधी का कहना है कि कांग्रेस की राजनीति सेवा और लोगों को अधिकार देने की राजनीति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा जैसे कानून बनाए जिससे लोगों को रोज़गार का अधिकार मिल सके.
सोनिया ने आरोप लगाया कि संकट के समय मनरेगा का बजट बढ़ाने की बजाए केंद्र सरकार ने कम कर दिया.
18000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी और लॉकडाउन के वक्त भी कांग्रेस लोगों के हक़ के लिए काम कर रही थी. उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा कि यूपी में 40% टिकट महिलाओं को दी गई हैं और कांग्रेस ने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel