Rajasthan: PWD के एकाउंटेंट के ठिकानों पर ACB के छापे, 2.63 करोड़ की संपत्ति मिली
Rajasthan: PWD के एकाउंटेंट के ठिकानों पर ACB के छापे, 2.63 करोड़ की संपत्ति मिली
जयपुर के कोटपूतली में बुधवार सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी एकाउंटेंट के घर एसीबी का सर्च अभियान चला। कार्रवाई की भनक लगते ही सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया। यह सर्च अभियान आय से अधिक संपत्ति के मामले में किया गया।
दो करोड़ 63 लाख की परिसंपत्तियां अर्जित करने वाले महिपाल सिंह खंडीय लेखाधिकारी हैं, जो सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटपूतली में कार्यरत हैं। तीन ठिकानों पर छापे मारे गए, जहां पर आय से 200 परसेंट अधिक की संपत्तियों का खुलासा हुआ।
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया, ब्यूरो मुख्यालय द्वारा महिपाल सिंह खंडीय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का सर्च कराया गया, जिस पर पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जांच के लिए एडिशनल एसपी आहद खान के सुपरवीजन में सिंह के ठिकानों पर सर्च की गई।
ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार महिपाल सिंह के कोटपूतली-जयपुर में लगभग 2.63 करोड़ की परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है।
जो उनकी वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है। आरोपी अधिकारी द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर कोटपूतली में आवासीय-व्यावसायिक- भूखण्डों- फ्लैटों और म्यूचवल फण्ड इन्श्योरेन्स आदि में निवेश किया हुआ है।
आवास से मिला सोना और नगदी…
आरोपी के जयपुर स्थित मकान से 10 लाख 23 हजार 40 रुपए नगद, 1 किलोग्राम सोने के बिस्कुट, 372 ग्राम सोने के आभूषण, दो लग्जरी वाहन सहित काफी मात्रा में चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। आरोपी के कोटपूतली स्थित कार्यालय एवं आवास की तलाशी में दो स्टोन क्रेशर, खनन लीज के दस्तावेज एवं एक बैंक में लॉकर होने का भी पता चला है।
एसीबी के एडीजी एसीबी दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें और अधिक परिसम्पत्तियों का पता चलने की संभावना है। आरोपी के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पीसी एक्ट में दर्ज किया गया।
ACB के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश MN के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। देश में और अधिक संपत्तियों के खुलने की संभावना जताई जा रही है।
Previous Post : भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगा युजवेंद्र चहल को मौका? कोच वीवीएस लक्ष्मण ने पहले ही बता दिया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel