राजस्थान में अब झुलसाएगी गर्मी:प्रदेश के 10 शहरों में बारिश-ओले, 30KM की स्पीड से धूलभरी आंधी चली; अब चढ़ेगा पारा

राज्य में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बारिश और ओले के रूप में दिखा। बुधवार देर शाम से मौसम बदला और सीकर सहित शेखावाटी के कई जिलों में तक बारिश हुई, धूलभरी आंधी चली। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 शहरों में बारिश-बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। इससे सुबह-शाम हवा में ठंडक बढ़ी है। हालांकि मौसम विभाग ने अब गर्मी बढ़ने के चेतावनी जारी की है। उसके मुताबिक दो-तीन दिन बाद अधिकतम तापमान बढ़ेगा और तेज धूप सताएगी। राजस्थान में इस बार भयंकर गर्मी, हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुर में भी बीती रात 30KM से भी अधिक स्पीड से धूलभरी आंधी चली। जयपुर के नजदीक के शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश और तेज हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट रही है। इसी तरह से सीकर, चूरू, गंगानगर, फलौदी, बीकानेर, बूंदी, पिलानी, भीलवाड़ा और फतेहपुर में भी बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरे।
Top Rajasthan News Today | Rajasthan News in Hindi | राजस्थान में अब झुलसाएगी गर्मी:प्रदेश के 10 शहरों में
कहां कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे में चूरू में 3.8, गंगानगर में 2.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। नागौर के डेगाना, कुचामन, डीडवाना में 1-1, चूरू के सरदार शहर में 8, तारानगर में 5, गंगानगर के करनपुर में 4, घड़साना, रावला, सूरतगढ़ में 2-2, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 2, कोलायत-नोखा में एक-एक और हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में एक-एक मिमी बारिश हुई।
अब झुलसाएगी गर्मी
अगले 4 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी और तापमान सामान्य रहेगा। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात में तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके बाद गर्मी बढ़ेगी। कड़ी धूप झुलसाएगी। मौसम विभाग ने राजस्थान में इस सीजन भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है।
source:bhasker.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel