Rajasthan Crime: पानी के विवाद में युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार,मृतक के परिजन धरना पर बैठे
Rajasthan Crime पानी व कनेक्शन को लेकर उनका किशनाराम भील के साथ विवाद हुआ। इसमें मारपीट और डण्डों से पिटाई के चलते किशनाराम भील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पर ले जाया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में रविवार रात को पानी को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया है। इधर आर्थिक मुआवजा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए। हालांकि पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हैडपंप मोटर पर कब्जा
पुलिस ने बताया कि भोमियाजी की घाटी सूरज बेरा के पास एक हैडपंप है जिस पर मोटर लगी हुई है। आरोप है कि शकील, नासिर व बबलू ने इस पर कब्जा कर रखा है। वह किसी अन्य समुदाय को पानी नहीं भरने देते है। अगर कोई कोशिश करता है तो उसके पाइप व कनेक्शन को काट देते है।
पानी व कनेक्शन को लेकर विवाद
रविवार रात को पानी व कनेक्शन को लेकर उनका किशनाराम भील के साथ विवाद हुआ। इसमें मारपीट और डण्डों से पिटाई के चलते किशनाराम भील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पर ले जाया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया वहीं उसके भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को दस्तयाब किया है।
मुआवजा व गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
इधर किशनाराम की मौत की सूचना पर परिचित व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और मुआवजा व सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस पकड़े गए तीनो लोगो से पूछताछ में जुटी है।
Previous Post : शिशो पश्चिमी पंचायत के किसानों को नहीं मिल रहा है खाद
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel