Rajasthan: वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, व्हाट्सएप से भेजी गई थी आंसर शीट
Rajasthan: वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, व्हाट्सएप से भेजी गई थी आंसर शीट
पुलिस को सूचना मिली थी कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर परीक्षा से एक घंटे पहले लीक हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया।
वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी टीम व राजसमंद पुलिस ने बिजली विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने प्रश्न पत्र और आंसर शीट को सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया था। आरोपी पांच लाख रुपये में पेपर का सौदा किया था।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा पूरे राजस्थान में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित करवाई गई। शनिवार को एसओजी जयपुर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय के पारी के प्रश्न पत्रों की आंसर शीट को परीक्षा समय से करीब एक घंटे पूर्व व्हाट्सएप के जरिए अन्य अभ्यर्थियों को भेजे जाने की सूचना मिली। इस पर रेलमगरा थाना पुलिस टीम ने पेपर लीक करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी दीपक कुमार शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी जाखौदा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया।
ये लोग हिरासत में
वहीं अन्य 10 लोगों पवन (33) पुत्र रामलाल माली निवासी माहुवाखुर्द थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर, जितेन्द्र कुमार (26) पुत्र लक्ष्मीचंद सैनी निवासी जाखौदा थाना सपोटरा जिला करौली, हेमराज उर्फ हेतराम (34) पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी अजयपुरा थाना लालसौट जिला दौसा, गिरीराज (30) पुत्र मूलचन्द मीणा निवासी थली थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण, योगेन्द्र (27) कप्तान जाट निवासी टोहिला थाना लखनपुर जिला भरतपुर, राजेश (26) पुत्र अर्जुनलाल मीणा निवासी हीरापुर थाना कोट जिला जयपुर ग्रामीण, सांवलराम (28) पुत्र कल्याणमल मीणा निवासी हीरापुर थाना कोट जिला जयपुर ग्रामीण, मनीष (19) सीताराम सैनी निवासी बागडोली थाना बोली जिला सवाईमाधोपुर, विजेन्द्र (24) श्रीलाल सैनी निवासी जाखौदा थाना सपोटरा जिला करोली सहित दिल्ली से भरत चौधरी को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पांच लाख में आंसर सीट का हुआ सौदा
आरोपी दीपक शर्मा ने पवन पुत्र श्यामलाल सैनी निवासी गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर से वनरक्षक परीक्षा के द्वितीय पारी के प्रश्न पत्र के उत्तर पांच लाख रुपये में उपलब्ध करवाने का सौदा किया। द्वितीय पारी के मूल प्रश्न पत्र के उत्तर के विकल्पों का मिलान किया गया तो कुल 62 प्रश्न विकल्प प्रश्न आरोपी दीपक शर्मा के मोबाईल के व्हाट्सएप पर पाए गए।
आरोपी दीपक शर्मा, पवन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेतराम मीणा सहित अन्य आरोपियों ने प्रश्न पत्र एवं उत्तर के विकल्पों को अनुचित रूप से परीक्षा पूर्ण अन्य लोगों को भेजा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है।
Previous Post : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह बदलेगी टीम इंडिया, Playing 11 में शामिल होंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel