जिला अधिकारी राजीव रोशन ने सदर अंचल का किया निरीक्षण
दरभंगा /सदर अंचल स्थित बुधवार को जिलाधिकारी राजीव रोशन सदर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण। बता दे कि जिलाधिकारी श्री रोशन ने जानकारी देते हुए बताएं कि लोक कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार के निर्देश के आलोक में सभी अंचल का निरीक्षण एक साथ किया जा रहा है।
जिसमें जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी विभिन्न अंचलों में गए हैं।
उद्देश्य यही है कि जो आरटीपीएस के मामले हैं जो जमाबंदी निर्धारण का मामला है एलपीसी का जो मामला है उसे गुणवत्तापूर्ण के आधार से किया जाए।
वहीं इसी क्रम में सदर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें आरटीपीएस काउंटर के मामले में कुछ सुधार हुआ है और सुधार होने की जरूरत है कई आवेदकों को जल्द से जल्द जाति आवासीय आय सहित अन्य प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। जिसको देखते हुए और सुधार की जरूरत है।
वही मोटेशन मामले में काफी आवेदन लंबित है जो खेद जनक है। वही जो संबंधित कर्मचारी है कार्रवाई नहीं कर रहे हैं निष्पादन नहीं हो रहा है। उन कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। वहीं प्रत्येक शनिवार को जमीनी मामले संबंधित को लेकर सभी थानों पर एसएचओ और अंचलाधिकारी मिलकर दोनों पक्ष के मामले को देखेंगे।
वही वार्ड 16 के पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव ने जिलाधिकारी से मिलकर दरभंगा नगर के धोवईया पोखर से अतिक्रमण हटाने को लेकर वार्तालाप करते हुए बताएं कि धोवईया पोखर का अवैध तरीके से लोग मकान निर्माण किया जा रहा है।
मिट्टी करण किया जा रहा है जिसमें पोखर विलुप्त हो चुकी है। यही नहीं भू माफिया के द्वारा जमीन खरीद बिक्री भी किया जा रहा है। इस समस्या पर प्रशासन मौन है। वही हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।
वही जिलाधिकारी श्री रोशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताएं इस मामले को दिखाया जाएगा और भूमाफिया पर होगी कार्रवाई |
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel