राजीव कुमार चौधरी चुने गये मुखिया महासंघ के अध्यक्ष
हनुमाननगर दरभंगा-21 जनवरी 2022
आज हनुमाननगर प्रखंड मुखिया महासंघ का चुनाव पंचोभ मुखिया राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार चौधरी को अध्यक्ष, आभा देवी व इन्दु देवी को उपाध्यक्ष, आरीफ हासमी को महासचिव, लालबाबू पासवान व श्याम राय को सचिव, रूब्बी खातून को कोषाध्यक्ष, विपिन कुमार साह को मिडिया प्रभारी चुना गया।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियो और जनता की समस्याओं को लेकर विभागीय मंत्री व पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।अगर आने वाले दिनों में विभाग हम जनप्रतिनिधियों और आम जनताओं की समस्या का निराकरण नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करेंगे।
वही संविधान के 73वें संशोधन को अक्षरशः लागू करने की मांग भी की गई। वही आने वाले विधान परिषद स्थानीय निकाय के चुनाव की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
द्वारा-राजीव कुमार चौधरी
अध्यक्ष, मुखिया महासंघ हनुमाननगर।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel