Ranbir Alia Wedding Live: एक-दूजे के हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, लेकिन नहीं होगा रिसेप्शन, यह है वजह

Ranbir Alia Marriage Today Live Update: बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस दौरान करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे। इसके साथ ही शादी के दौरान ऋषि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई थी। अब आलिया और रणबीर 7 बजे मीडिया से मुलाकात करेंगे।

अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए आलिया लिखती हैं, ‘आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं -वहां हमने शादी कर ली।पिछले कुछ सालों से हमने कई यादें इकट्ठा की हैं, अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े, प्रसन्नता से भरी हों। हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास और भी खास बन गया। प्रेम, रणबीर और आलिया!
Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हम और तुम से अब एक हो गए हैं. इन दोनों ने परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और एक दूसरे का हर कदम पर साथ निभाने की कसम खाई. सोशल मीडिया पर इन सितारों शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. लेकिन क्या आपको पता है..रणबीर कपूर की पत्नी बनने के बाद आलिया भट्ट ने सबसे पहले ऐसा काम कर दिया जिसे जानकर आपके चेहरे खुशी से खिल जाएंगे.
फैंस का खींचा ध्यान
आलिया (Alia Bhatt) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो रणबीर कपूर के साथ लगाई तो फैंस का ध्यान उनकी फोटी की तरफ चला गया. तस्वीर में आलिया को रणबीर के साथ देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे.
नहीं बदला इंस्टाग्राम पर नाम
खास बात है कि आलिया ने जहां एक ओर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली तो वहीं अभी इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे कपूर सरनेम नहीं जोड़ा है. ऐसे में अब सबकी नजरें आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम पर टिकी हुई हैं.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel