राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा : आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल
राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा : आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को दल के द्वारा जनता दल ,दरभंगा के द्वारा जिलाध्यक्ष उमेश राय , प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर ,जिला कोषाध्यक्ष प्रो विनोद शाह , दरभंगा महानगर अध्यक्ष रामा शंकर साहनी , सिंघवारा प्रखंड अध्यक्ष वासिद ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि जिला परिषद चुनाव के बाद जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा उत्तर उत्पन्न की गई ,अनर्गल बयानबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष ,दरभंगा उमेश राय ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री का पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी का राजनीतिक हाशिए पर चले जाने के बाद मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं ,पूरे बौखलाहट और छटपटाहट में अपने सहयोगी उसे अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं ।
इस अवसर पर दल के प्रदेश महासचिव एवं पुर्व उपमहापौर बदरे आलम बदर , ने कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अली अशरफ फातमी , जनता दल पर टीका टिप्पणी करने से पहले अपने अंदर उनको झांकना चाहिए कि राजनीतिक जीवन में उनको राजद ने पूरी शक्ति देने का काम किया और वे दल के पुराने निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता और नेताओं को किनारे लगाते रहे , किससे अल्पसंख्यक समाज भी मर्माहत होते रहे ।
राजद ने परिस्थितिबस उनको उम्मीदवार नहीं बनाया तो इसके बिपरित विचारधारा (आर एस एस ) को मजबूत करने में लग गए ।
रामा शंकर साहनी अध्यक्ष राजद महानगर दरभंगा ने कहा कि राजनीतिज्ञों को राजनीतिक मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए ,जनता सब कुछ जानती है ।
विनोद शाह ने कहा कि राजनीति में हार और जीत होती रहती है ,इस हार जीत पर टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है
कल दिनांक 8 जनवरी 2022 को दरभंगा जिला के राजद के वरिष्ठ नेता जनाब अशरफ आजम के निधन पर के असामयिक निधन पर जनता दल ,दरभंगा के द्वारा शोक व्यक्त किया गया प्रेस वार्ता में विनोद प्रसाद साह ,सुभाष पासवान , राशिद प्रखंड अध्यक्ष सिंहवारा प्रखंड, सतनारायण साहू आदि लोग उपस्थित थे।
भवदीय
उमेश राय जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram