CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगापटनाबिहार

राष्ट्रीय जनता दल , दरभंगा

राष्ट्रीय जनता दल , दरभंगा


आज दिनांक 16/01/22 को दरभंगा टॉवर स्थिती अग्रवाल होटल के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लोगों की बैठक दरभंगा स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष उमेश राय जी के अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। बैठक में सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तर पर 11 सदस्यीय एक संचालन समिति बनाई गई साथ हीं यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में अघ्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड संचालन समिति का गठन दल के साथियों से मिलकर किया जायेगा, प्रखण्ड संचालन समिति प्रत्येक पंचायत तक मतदाताओं के बीच पहुँच कर पार्टी के समर्थित उम्मीदवार उदय शंकर यादव जी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का कार्य करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी के माननीय विधायक और चुनाव लड़े हुये प्रत्याशी के नेतृत्व में उक्त विधानसभा में चुनावी व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया जायेगा। आगामी 18/01/22 से प्रत्येक प्रखंड की बैठक करने व पंचायत स्तर पर प्रत्याशी भ्रमण के कार्यक्रम को सूचीबद्ध किया गया जिसमें 18 जनवरी से क्रमशः जाले, सिहवाड़ा, केवटी, बहादुरपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान,अलीनगर, तारडीह, घनश्यामपुर, बेनीपुर, मनीगाछी सहित सभी प्रखण्डों में बैठक की तिथि निर्धारित की गई।

आज के बैठक में बदरे आलम बदर, फुजैल अंसारी, जयकिशोर यादव, उदय शंकर चौधरी, उपेंद्र राय, कलीमुद्दीन रही, मो0 सिराजुद्दीन, रामबाबू चौपाल, संजीव शर्मा, अनिल यादव, बदरे आलम, सुभाष यादव, याशमीन खातून, अशोक यादव, संतोष झा, समीर अल्फाज, उपेंद्र राय, राजा पासवान, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से कमाल खांन NDtv के वरिष्ठ पत्रकार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना अर्पित की गई।

भवदीय
उमेश राय जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल , दरभंगा


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Darbhanga News | Bihar news | Darbhanga | Darbhanga Latest News

Bihar News | Live | Hindi News | Bihar Jharkhand News Live

Darbhanga News Updates | Latest News | Darbhanga News Today Live

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button