काउंटर पर तो कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा
राशनकार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र: बिरौल-प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशनकार्ड व अन्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लाभुकों की लंबी कतार लगी रहती है लेकिन समय पर उनके कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है।
आम लोगों का मानना है कारण जो भी हो काउंटर पर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लाभुकों का समय पर काम नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है।
उन्हें सिर्फ परेशानी ही नहीं झेलनी पड़ती है बल्कि आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ता है।
काउंटर पर तो कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों के पहुंचने से प्रत्येक दिन किसी न किसी तरह की धक्का-मुक्की की भी शिकायत मिलती रहती है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है ताकि धक्का-मुक्की की शिकायत ना मिले और सही समय पर लोगों का आवेदन जमा हो सके।
इधर राशन कार्ड बनवाने के लिए भी लोगों की आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है।
राशन कार्ड की गहन छानबीन एवं सभी राशन कार्ड को आधार युक्त ऑनलाइन अपलोड किए जाने से सैकड़ों राशन कार्ड धारी परिवार राशन कार्ड से वंचित हो गए हैं।
सैकड़ों की संख्या में परिवारों का विभाग से पहले से ही लाल एवं पीला राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है।
इसके बदले एक राशन कार्ड जारी किया गया जिसमें पूरे परिवार को सम्मिलित करते हुए लाभुकों को राशन कार्ड थमा दिया गया।
राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ उमड़ रही है। प्रत्येक दिन मेला जैसा नजारा लगता है।
कतार में लगने के लिए महिलाएं अपने परिजनों के साथ अहले सुबह आरटीपीएस काउंटर के सामने आकर बैठ जाती हैं तथा आरटीपीएस काउंटर खुलने का इंतजार करती हैं।
आरटीपीएस काउंटर खुलने के समय तक लंबी लाइन लग चुकी रहती है और यह कार्यालय बंद होने के समय तक लगी रहती है। इधर कोरोना के तीसरे लहर से जहां कई पाबंदियां लगाई जा रही है।
और मास्क अनिवार्य कर दिया गया है वही बिना मास्क के लोग लाइन में खड़े रहकर आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन देने पहुंच रहे हैं ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram