
लंबित परीक्षा परिणाम जारी करने व पीजी में सीट बढोतरी की मांग को लेकर कुलपति से मिला एआईएसएफ का शिष्टमंडल
आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का एक शिष्टमंडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह से मिला और मिलकर कई मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मुख्य मांग श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने, पीजी के सभी विषयों में सीट बढ़ोतरी करने,जी डी कॉलेज के विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज शुरू करने,लंबित रिजल्ट अविलंब प्रकाशित करने,बिलीस के बढे फीस को वापस लेने, चौरंगी के गेटों को आम लोगों के लिए खोलने आदि थे।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आमीन हमजा ने कहा है कि कई महीनों से विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम लंबित है।
जिसके कारण आगे की परीक्षा नहीं हो पा रही है। अभी तक विश्वविद्यालय को स्नातक सत्र 2019 -2022 और पीजी सत्र 2020-2022 के सभी खंडों व सेमेस्टरो का परीक्षा परिणाम जारी कर देना चाहिए था मगर विश्वविद्यालय और डाटा सेंटर के आपसी झगड़ा के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है।
विश्वविद्यालय के लेट लतीफी के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

बहुत सारे छात्र जो आगे की पढ़ाई के लिए यहां से बाहर जाना चाहते हैं।
उसका एक वर्ष बर्बाद कर दिया गया है, वहीं कई छात्र कई नौकरी की फॉर्म नहीं भर पाए हैं। बेगूसराय जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में अविलंब पीजी की पढ़ाई चालू करनी चाहिए, छात्रों की संख्या कम और मात्र दो कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई हो पा रही है जिससे पीजी में हजारों छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं।
वहीं उन्होंने पीजी की सभी सीटों में बढ़ोतरी की मांग करते हुए कहा कि इसे विश्वविद्यालय अविलंब अपने स्तर से बढ़ाएं। वहीं संगठन के दरभंगा जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि बीलिस के बढे हुए फीस को विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब वापस ले।
एक वर्ष के अंदर ही ₹6000 की फीस वृद्धि कर विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब छात्रों को नामांकन से वंचित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अन्य विश्वविद्यालय की अपेक्षा इस विश्वविद्यालय में बिलीस की फीस कई गुना ज्यादा है जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब वापस ले। वहीं चौरंगी के सभी गेटो को आम छात्र-छात्राओं के लिए खोलें जिससे छात्र-छात्रा और आम लोगों को विवि मुख्यालय आने-जाने में आसानी हो। ऐसा ना करने पर छात्रों ने आंदोलन करने की बात कही है।
वही मौके पर कुलपति एसपी सिंह ने कहा कि सभी मांगे छात्र हित में है और विश्वविद्यालय इसपर विचार कर कार्रवाई करने की काम करेगी।शिष्टमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा, दरभंगा जिला सचिव शरद कुमार सिंह, बेगूसराय जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,छात्रा नेत्री तायबा प्रवीण,अरूबा खान,पूनम,ललिता कुमारी,रौशनी आदि थें।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel