
पर्यवेक्षक एवं प्रधानाध्यापक के मिलीभगत से स्कूल सचिव नियुक्ति में धांधली…
दरभंगा (बुलंद दुनिया): सदर प्रखंड के घोरघट्टा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय छबैला में सचिव नियुक्ति मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरोध में जमकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
बताते चलें कि सोमवार को छबैला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण के द्वारा सचिव नियुक्ति मामले को लेकर जमकर काटा बवाल। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि 24 अगस्त 2021 को विद्यालय परिसर में सचिव नियुक्ति को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया वार्ड 10 के पूर्व वार्ड सदस्य गौरी शंकर यादव के अध्यक्षता में जिसमें सर्वसम्मति से कुसुम देवी को सचिव चुना गया।
ग्रामीण गजेंद्र यादव ने बताया कि आम सभा में कुसुम देवी को सचिव नियुक्त किया गया था पर अभी मालूम हो रहा है कि कोई दूसरे महिला का सचिव नियुक्त कर दिया गया है।जो फर्जी है। वहीं वार्ड 10 के वर्तमान वार्ड सदस्य धीरेंद्र कुमार यादव जो स्कूल के वर्तमान अध्यक्ष भी है इस मामले में बताया की हमें कोई जानकारी नहीं है ना ही प्रधानाध्यापक स्कूल संबंधित कोई जानकारी देते हैं। प्रधानाध्यापक अपने मर्जी से जो कार्य होता है वह करते हैं।
विद्यालय के सचिव कौन हैं वह भी अभी तक हमें नहीं बताए हैं। जबकि विधालय के सदस्य श्यामा देवी, रेणु देवी ,हड़ताली देवी ने बताई कि हम सभी सदस्य कुसुम देवी को सर्वसम्मति से सचिव चुन लिए थे और रजिस्टर में अब मालूम हो रहा है कि दूसरे महिला का सचिव में नाम है और यह कार्य स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं पर्यवेक्षक के द्वारा फर्जी तरीका से सचिव नियुक्ति कर दिया गया है।
वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गानंद सिंह ने इस पर बताया कि जब आमसभा हुआ था उस समय सर्वसम्मति से कुसुम देवी को सचिव चुना गया था और पर्यवेक्षक के रूप में बृजेश सिंह राठौर थे जब रजिस्टर मिला तो उसमें दूसरे महिला का नाम था हम नहीं जानते हैं कि दूसरे महिला का नाम कैसे आया।
वहीं सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शंभू प्रसाद से इस मामले में जानकारी लिया गया तो वे बताएं कि अगर ऐसी बात है तो सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी जिनको सर्वसम्मति से सचिव आम सभा में चुना गया है वहीं रहेंगे अगर इसमें भी कोई गलती हुआ होगा तो जांच कर दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
Previous Post: Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठिठुरन या सताएगी गर्मी?