दरभंगा में राइज़िंग मिथिला बिज़नस प्राइवेट लिमिटेड स्टोर का उद्घाटन
राइजिंग मिथिला बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड “(आर.एम.बी.पी.एल.)” अब मिथिला और बिहार में समस्त घरेलू, आवश्यक और विशिष्ट कार्यों को प्रभावी तरीके से संपन्न करने हेतु कुशल और प्रशिक्षित लोगो को मुहैया कराने के लिए तैयार है।आर.एम.बी.पी.एल. गर्व और प्रसन्नता के साथ इस सेवा, जिसका नाम “हम तो है ना” है, की आज से प्रभावी होने की घोषणा करता है।
इस सेवा के तहत कोई भी ग्राहक मोबाइल फोन या व्हाट्सएप या वेब एप (www.humtohaina.com) के माध्यम से संपर्क करके अपने घर के किसी भी काम के लिए कुशल कारीगरों जैसे की बढ़ई, राज मिस्त्री, प्लंबर, जन मजदूर, घर सफाई के लिए, माली इत्यादि की सेवाएं उचित दर पे ले सकते है। सामान्य कार्यों के साथ ही “हम तो है ना” विशिष्ट अवसरों (उदाहरण के लिए शादी, इंगेजमेंट, बर्थडे पार्टी, इत्यादि) के लिए भी कुशल कामगारों को उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
आर.एम.बी.पी.एल. की “सवारी मिथिला की” जो कि एक राइड ऐप है उसकी बिहार में अपार सफलता के बाद “हम तो है ना” भी बिहार के मिथिला क्षेत्र के ही उपकेंद्र दरभंगा की धरती पर आज से प्रारंभ हो रहा हैl जहाँ एक तरफ इस सेवा से हमारे मिथिला और बिहार के कई लोगो के घरों की छोटी-बड़ी समस्याएं और बाकि जरूरतों को समय पर पूरा किया जाएगा, वही दूसरी ओर यह सेवा बिहार के अनेकों कुशल और प्रशिक्षित लोगो और कारीगरों को अधिक और निरंतर कमाई का एक विश्वसनीय साधन भी प्रदान करेगा।
“हम तो है ना” के निर्देशक और संस्थापक श्रीमती श्वेता किरण ने कहा ” किसी भी समस्या के समाधान से पहले उस समस्या को अच्छे से जानने की जरूरत होती है और समस्या को अच्छे से वही जान सकता है, जो उससे लगातार प्रभावित होता है। जब हमने दरभंगा में घर बनवाया तब एहसास हुआ की कई छोटे-बड़े काम है जिनके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। कभी समय पर लोग नही मिलते तो कभी अच्छे काम के लिए काफी खर्च करना पड़ता है।
यह केवल मेरी नही बल्कि बिहार में कई लोगो की समस्या है। वही दूसरी तरफ कई ऐसे हमारे कुशल और प्रशिक्षित लोग है जो ऐसी कई समस्याओं का जल्द से समाधान कर सकते है पर उन्हें भी अक्सर काम नहीं मिलता। इन्ही दोनो समस्याओं से एक विचार आया की क्यों न दोनो को एक साथ जोड़ के देखा जाए और इस विचार से जन्म हुआ “हम तो है ना” का। जब सब की समस्याओं का समाधान होता है तभी सब आगे बढ़ते है। तो हमारा उद्देश्य सब को आगे बढ़ाना है।”
“हम तो है ना” के मुख्य सलाहकार श्री अनिमेष प्रियदर्शी के अनुसार मिथिला और बिहार में काफी प्रतिभा है जो बाहर जाकर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए मजबूर है क्योंकि यहा उनको उनके काम का सही मूल्य नहीं मिलता है और इससे भी बड़ी बात ये है की उनसे जुड़े काम बिहार के किसी न किसी घर में हर दिन होते रहते है।
तो यहाँ सिर्फ एक ऐसे माध्यम की जरूरत है जो काम और काम करने वालो को जोड़ सके। वही माध्यम है “हम तो है ना”। “हम तो है ना” से जुड़े हर कुशल लोग उच्च स्तर की सेवाओं और दक्षता को ध्यान में रखकर चयनित किए गए है और इस सेवा को ISO द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है। जहाँ तक व्यापार और मुनाफे की बात है तो उनके अनुसार किसी भी बिजनेस में उससे जुड़े सभी लोग जब आगे बढ़ते है तो बिजनेस और प्रॉफिट भी आगे बढ़ता है।
इन्ही विचारों के साथ “हम तो है ना” मिथिला और बिहार के लोगो को ऐसे सेवाओं का अवसर प्रदान करने के लिए दिल से धन्यवाद देता है और सभी से आग्रह करता है की इस सेवा का लाभ उठाए और इससे जुड़े।
बस याद रखे की “हम तो है ना”।
संपर्क करे:
मीडिया प्रभारी- नाम- मोहम्मद दिलशाद
संस्थापक और निर्देशक- श्वेता किरण
मुख्य सलाहकार- अनिमेष प्रियदर्शी
Previous Post: स्वामी स्वरूपदासजी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में PM मोदी: कहा- स्वामी जी से मेरा पिता-पुत्र का स्नेह था
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel