आरजेडी विधायक का बड़ा बयान ‘अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें.
सिवान: आरजेडी विधायक का बड़ा बयान ‘अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें..
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इंतेकाल के बाद उनके परिवार को राज्यसभा भेजने की बातें उठाई जाती रही हैं.सिवान जिले के रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.जिसको लेकर बिहार राजद में तूफान आ सकता है.
एमएलए हरिशंकर यादव ने कहा है कि,लालू प्रसाद यादव की भी औकात नहीं कि मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा जाने से रोक दें.हरिशंकर यादव यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि,अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने के लिए तैयार हो गई और किसी ने उन्हें रोका तो हम मैडम के कहने पर विधायक के पद से इस्तीफा दे देंगे.इस बयान को एमएलए हरिशंकर यादव ने एक पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है.
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
वहीं 2024 में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लोकसभा का टिकट दिलवा कर चुनाव लड़ने को भी कहा है.पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन जब 2016 में भागलपुर जेल से छूट कर सिवान पहुंचे थे. उस वक्त भी हरिशंकर यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, शहाबुद्दीन हमारे भगवान हैं. इस बयान से वे उस समय काफी सुर्खियों में आये थे.
वहीं शहाबुद्दीन के निधन के बाद जब हरिशंकर यादव प्रतापपुर पहुचे थे तब भी बयान दिया था कि, मैडम हिना बोल दें तो अभी मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. एक बार फिर हरिशंकर यादव बड़ा बयान देकर चर्चा में आ गए हैं.मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के बारे कहा जा रहा है कि इसी वर्ष मई माह में राजद की दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं.
चर्चा है कि एक सीट पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती व दूसरी सीट पर मो शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जा सकता है.ऐसे में 2024 में लोकसभा सिवान की सीट से मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव लड़ सकते हैं.
हालांकि इसको लेकर अभी मो. शहाबुद्दीन के परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन मो. शहाबुद्दीन परिवार के काफी करीबी माने जाने वाले हरिशंकर यादव ने ये बातें कह कर राजद में भूचाल मचा दिया है.
कहा जाता है कि विधायक हरिशंकर यादव पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन को अपना भगवान मानते थे. वह हमेशा उनके साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे. शहाबुद्दीन ने ही हरिशंकर यादव को विधायक बनवाया था.दूसरी बार फिर हरिशंकर यादव विधायक बने हैं तो ये भी शहाबुद्दीन के परिवार की देन है.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel