RPSC Paper Leak: सीएम योगी की राह पर गहलोत सरकार, पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग संस्थान पर चला बुलडोजर
RPSC Paper Leak: सीएम योगी की राह पर गहलोत सरकार, पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग संस्थान पर चला बुलडोजर
जेडीए एनफोर्समेंट टीम सोमवार सुबह 7:30 बजे से जयपुर के जोन-05 एरिया में गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर पहुंच गई। जहां शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों की ओर से चलाए जा रहे ‘अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट’ की बिल्डिंग पर बुलडोजर का पीला पंजा चलाया गया।
नोटिसों का जवाब तय टाइम पीरियड तक भी नहीं मिलने पर लीगल प्रोसेस अपनाकर और और ऑथोराइज स्तर पर परमिशन लेकर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा मशीन, 3 ड्रिल, 2 कटर और मजदूरों की सहायता से बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई।
मौके पर जीडीए के चीफ कंट्रोलर एनफोर्समेंट, सभी सब-कंट्रोलर्स, जोन -5 के डिप्टी कमिश्नर, सभी एनफोर्समेंट ऑफिसर एनफोर्समेंट टीम, इंजीनियरिंग टीम, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से मानसरोवर एसीपी और थानाधिकारी, 50 पुलिस वालों का ज़ाब्ता मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई में शामिल रहे।
बिल्डिंग बाइलॉज उल्लंघन, रेजिडेंशियल ज़मीन पर अवैध कॉमर्शियल निर्माण और सड़क अतिक्रमण
इस बिल्डिंग में रेसिडेंशियल जमीन पर जीरो सेटबैक पर बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बड़े रूप में बने अवैध कॉमर्शियल निर्माण, रोड सीमा पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण पर नियम के मुताबिक लीगल प्रोसेस पूरा कर और ऑथोराइज लेवल पर परमिशन लेकर टेक्निकल टीम की निशादेही पर एनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी-पोकलेन मशीनों, लोखंडा और ड्रिल मशीनों से अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग को गिरा दिया। बड़ी तादाद में मजदूरों की सहायता से अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया।
शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी चला रहे थे बिल्डिंग में कोचिंग
कोचिंग इंस्टिट्यूट “अधिगम” शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपियों की ओर से चलाए जाने की जानकारी मिलने पर 6 जनवरी 2023 को सुबह एनफोर्समेंट के चीफ कंट्रोलर और एडिशनल कमिश्नर पीआरएन के नेतृत्व में जेडीए दस्ते, जोन की रेवेन्यू और टेक्निकल टीमों ने मौका निरीक्षण – परीक्षण कर संबंधित बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल और भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी सहित 4 कोचिंग संचालकों को जेडीए की धारा 32 और 72 के तहत नोटिस जारी किए थे। अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने, अपना जवाब पेश करने के लिए 8 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक का उन्हें समय दिया गया था।
खास बात यह कि शुक्रवार को नोटिस दिया गया और रविवार तक जवाब देने का समय दिया गया। रविवार की सुबह फिर से लीगल नोटिस देकर बिल्डिंग से अपना-अपना सामान खाली कर अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने के लिए फिर से पाबंद भी किया गया।
दो रेसिडेंशियल प्लॉट को जोड़कर बनाई गई 5 मंजिला बिल्डिंग
कोचिंग इंस्टिट्यूट “अधिगम” की बिल्डिंग दो रेसिडेंशियल प्लाट संख्या- 32 और 33 को अवैध रूप से मिलाकर करीब 500 वर्गगज एरिया में बनी हुई हैं। दोनों बिल्डिंगों में 8 से 10 फीट और 20 से 37 फीट तक सेटबैक को कवर कर ज़ीरो सेटबैक पर निर्माण किया गया था।
रोड पर बालकनी निकालकर बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बेसमेंट और 5 मंजिला बड़ी अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कर बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर अलग से कमर्शियल यूज़ और फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड फ्लोर पर “अधिगम” नाम का प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाया जा रहा था। जबकि पांचवी मंजिल पर पेंट हाउस का निर्माण किया हुआ पाया गया।
गोपालपुरा मेन रोड पर था अवैध अतिक्रमण
गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग होने, कॉलोनी में जाने वाली 30 फीट रोड के कार्नर पर बिल्डिंग होने, दूसरी फ्लोर से 3 फुट बालकनी निकालकर ऊपर तक कवर कर अवैध निर्माण पाए जाने और गोपालपुरा बाइपास मुख्य रोड की तरफ 5 फीट बालकानी निकालकर रोड़ सीमा में ऊपर तक अवैध निर्माण पाए जाने पर बुलडोजर चलाकर बिल्डिंग ध्वस्त की गई। बिल्डिंग में आगे की तरफ 14 ×19 फीट में अवैध क़ब्ज़ा-अतिक्रमण कर केबिननुमा अवैध निर्माण भी था।
Previous Post: विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच विश्वास पैदा करना होगा : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel