
RPSC RAS Mains Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
1. सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे आरएएस/आरटीएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना पंजीयन क्रमांक और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Career News | Career News Today | Govt. Job in Rajasthan| RPSC RAS Mains Admit Card 2022: आरपीएससी ने जारी किए
कब होगी परीक्षा?
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस/आरटीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी, 2022 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इनका पालन करें।विज्ञापन
988 पदों पर होगी भर्तियां
आरपीएससी आरएएस/आरटीएस भर्ती के माध्यम से कुल 988 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन परीक्षाओं के बाद आयोग की ओर से एक मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसी सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
बता दें कि आरएएस मेन्स परीक्षा के कई अभ्यर्थी पिछले बीते कुछ समय से लगातार राजस्थान सरकार से इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि सिलेबस बदल जाने की वजह से उन्हें इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित समय नहीं मिला। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ये अभ्यर्थी अपना आंदोलन वापिस लेंगे, या फिर अपनी मांग को और दमदारी के साथ सरकार के समक्ष रखेंगे।
source:hindi.news24
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel