RRB NTPC एवं ग्रुप डी के परीक्षा तत्काल स्थगित करने एवं कमेटी गठित नहीं चलेगा, रिवाइज्ड परिणाम एवं ग्रुप डी के नया सिलेबस वापस ले सरकार
RRB NTPC : गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘हम हैं इसके मालिक – हिंदुस्तान हमारा’, ‘हमारा देश-हमारी रेल-हमारा रोजगार-हमारा अधिकार’ तथा ‘हकमारी और दमन के खिलाफ मोदी-नीतीश जवाब दो’, नारे के साथ छात्र – युवा ने दोनार से नाका 5 तक मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आइसा नेता राजू कर्ण, मिथिलेश कुमार यादव, इनौस जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा, अमर पासवान ने किया।
सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, इनौस जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव ने किया।
नाका 5 पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र-युवा नेता ने कहा कि छात्र-युवा अधिकारों तथा गणतंत्र की रक्षा करते हुए आंदोलनरत छात्र-युवा अपने आक्रोश को मोदी-नीतीश सरकार के खिलाफ मोड़ दें तथा चरणबद्ध आंदोलन खड़ा करते हुए रेलवे बेचने व नौकरियां खत्म करने पर आमदा मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर कर दें।
प्रत्येक साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार और 19 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली नीतीश सरकार छात्र-युवाओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई हैं. रोजगार के नए सृजन की बजाए उसमें लगातार हो रही कटौती ने आज छात्र-युवाओं की जिंदगी व भविष्य को पूरी तरह से अधर में लटका दिया है। आइसा नेताओ ने कहा कि इस आंदोलन का हर तरह से समर्थन करते हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इन अभ्यर्थियों की मांगों पर अविलंब सकारात्मक सुनवाई करें।
वहीं आइसा-इनौस नेताओ ने कहा कि छात्रों के आंदोलन के दबाव में रेलवे बोर्ड ने जल्दबाजी में एनटीपीसी के परिणाम एवं ग्रुप डी के सीबीटी-1 परीक्षा को तत्काल स्थगित करने एवं जांच कमेटी बनाने का आश्वासन छात्रों को दिया है जो छात्र हित में सकारात्मक कदम नहीं है! आइसा मांग करती है कि एनटीपीसी के पुनः रिवाईज्ड रिजल्ट जारी करते हुए ग्रुप डी का नया सिलेबस को रद्द कर पुराने सिलेबस के अनुसार परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति करने की घोषणा करें अन्यथा छात्र अपने हक अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे। 28 जनवरी को आइसा-इनौस ने एनटीपीसी में व्यापक धांधली एवं ग्रुप डी में नोटिफिकेशन के खिलाफ बिहार बंद का आयोजन किया है जिसे सफल बनाने के लिए यात्रियों से अपील किया।
वहीं छात्र नेताओ में 28 जनवरी को आयोजित बिहार बन्द को सफल बनाने की अपील की है।
वहीं तिरंगा यात्रा में आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, इनौस जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव, आइसा नेता राजू कर्ण, चंदन आजाद, मोहम्मद सहाबुद्दीन, मोहम्मद तालिब, अमर पासवान, रौशन कुमार यादव, रौशन कुमार, विमल कुमार, लक्ष्मी कांत, अमर कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
प्रिंस राज – जिला अध्यक्ष, आइसा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel