
रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन हुआ नेहरु स्टेडियम, लहेरियासराय में
इसमे राज्य के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित जिलाधिकारी राजीव रोशन, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह और पुर्व कुलपति डॉ एस पी सिंह शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता के आयोजक विवेक सिंह ने कहा कि रूद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता पिछले 10 वर्षों से आयोजित हो रहा है। सिर्फ दो वर्ष कोरोना काल में यह स्थगित रहा।यह खेल प्रतियोगिता उनकी माता और पिताजी की याद में कराया जाता है !
श्री सिंह ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में वह प्रतिभा है, जिसे निखारने की आवश्यकता है। बिहार के खिलाड़ियों में अत्यधिक ऊर्जा भी होती है, लेकिन उसे सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है, जिसके कारण से वह आगे नहीं बढ़ पाते।
लेकिन हमारा यह प्रयास है कि हम दरभंगा जिला वासियों के साथ साथ और अन्य खिलाड़ियों को भी वह प्लेटफार्म दे सकें, जहां से वह अपनी प्रतिभा को निखार सके।

उन्होनें कहा की प्रतियोगिता का समापन 7 मई 2022 को होगा।
पर्यटन सचिव संतोष कुमार मल्ल ने यहां अपने जिलाधिकारी रहने के दौरान तत्कालीन खेल मंत्रालय के सचिव विवेक कुमार सिंह के योगदान की काफी सराहना की।
वही मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि बिहार सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी खिलाड़ियों और खेल जगत में नई नई पहल की है जिससे खिलाड़ी लाभान्वित हो सकते हैं !
यह केवल खेल ही नहीं है बल्कि एक शारीरिक व्यायाम भी है जिससे लोग अपने आप को चुस्त-दुरुस्त भी रखते हैं इसलिए शिक्षा के साथ खेल भी अत्यधिक आवश्यक विषय है!
उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए खेलना आवश्यक है!
धन्यवाद ज्ञापन ज़िला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने किया। मंच संचालन नवीन सिन्हा ने किया।
प्रतियोगिता में क्रिकेट के अलावा कबड्डी, हैंडबॉल, वालीबॉल, शतरंज व कैरम के मैच खेले जायेंगे.
आयोजन सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता आठ टीमों के बीच होगी. अलीनगर, हनुमाननगर, बहादुरपुर, बेनीपुर, लहेरियासराय, बहेड़ी, दरभंगा सदर व दरभंगा टाउन की टीम भाग ले रही है.
उदघाटन का पहला मैच बेनीपुर सुर बहादुरपुर के बीच खेला गया।
अन्य मैच हनुमाननगर व बहेड़ी के बीच होगा. फाइनल मैच सात मई को खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है. इसमें प्रदीप कुमार गुप्ता, अखलाकुर रहमान पप्पू आदि शामिल हैं |
रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बहादुरपुर व बेनीपुर के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में बहादुरपुर की टीम 159 रनों से विजयी रही।
टॉस जीतकर बहादुरपुर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने कप्तान के निर्णय को सही ठहराते हुए बहादुरपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। शिव पीरायूस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली।
मुख्तार आलम ने 39 व आदित्य ने 19 रनों का योगदान दिया। बेनीपुर की ओर से सोनू तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने में सफल रहे। बिट्टू को दो व जमशेद को एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेनीपुर की टीम महज 41 रनों पर ही सिमट गई।
चंदन के 11 रन को छोड़कर अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
पंकज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वही नीलमणि को तीन सफलता मिली।
इसके अलावा चंदन दो व राजन एक विकेट लेने में कामयाब रहे। आयोजन सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक मई को प्रथम मैच अलीनगर व लहेरियासराय और दूसरा मैच हनुमान नगर व बहेरी के बीच होगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel