सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बुधवारी जांच में शिक्षक की भूमिका में नजर आए
जन वितरण प्रणाली विक्रेता बिना सूचना के ही दुकान बंद करके गायब पाए गए हैं।
दरभंगा सदर के घोरघट्टा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने बुधवार को पंचायत के संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना सहित विद्यालय, आंगनवाड़ी, पैक्स ,जन वितरण ,आवास पेंशन योजना आदि योजनाओं की जांच की।
इस दौरान बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में जांच किए जहां उन्होंने पठन-पाठन के विषय में बच्चों के साथ पूछताछ की। वही बीडीओ श्री सौरभ ने करीब एक घंटा सभी वर्गों में जाकर बच्चों से साथ पठन-पाठन को लेकर वार्तालाप की कई वर्गों में बीडीओ में शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों के बीच शिक्षा से जुड़े कई ज्ञानवर्धक बात बच्चों के बीच बताएं।
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही चिकनी गांव में जनवितरण प्रणाली विक्रेता सरयुग मंडल बिना सूचना के दुकान बंद करके गायब पाए गए।
वही चिकनी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 284 पर काफी कमियां पाई गई ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी सेविका पानो देवी पर कई गंभीर आरोप लगाए समय पर बच्चों को दूध ,खिचडी सहित पौष्टिक आहार नहीं देने की ग्रामीणों ने बात कही बीडीओ श्री सौरव से।
वही श्री सौरभ ने बताया कि बारी बारी से सभी योजना को जांच की गई चिकनी गांव के जन जीतन प्रणाली विक्रेता सरयुग मंडल बिना सूचना के ही दुकान से बंदकर के गायब थे। वही आंगनवाडी केंद्र में भारी कमियां उजागर हुई है। इसको लेकर विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा
Previous Post : आगे बढ़ने के लिए बदलाव को स्वीकार कर प्राप्त नवीन व महत्वपूर्ण आईडिया को कार्य रूप देना आवश्यक- कुलपति
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel