सदर प्रखंड के सारामोहम्मद पंचायत के छपकि मुखिया जी पोखर के पास स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन
सदर प्रखंड के सारामोहम्मद पंचायत के छपकि मुखिया जी पोखर के पास स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा किया गया तथा विधायक के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड सभी राशन कार्ड धारी को दिया जाएगा।
जिससे सभी को 5लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा जैसे मेडिकल चेकअप गर्भवती महिला की जांच लैब कि जांच टीवी के मरीजों के दवा एवं कोविड-19 जांच सहित सभी सुविधाएं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार के मरीजों को जांच किया गया।
वही500 तक का लक्ष्य रखा गया है स्वास्थ्य मेला में। स्वास्थ्य मेला में जिला परिषद सदस्य विभा देवी प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार साह सारा मोहम्मद मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण प्रसाद बीसीएम नितेश सहाय डॉ नेहा कुमारी डॉक्टर श्वेता चंद्र डॉ धीरज डॉ शशि शेखर झा एनएम सबरुन कुमारी दीपा रूबी कुमारी जीएनएम संजय कुमार एमएसडब्ल्यू चंद्रकांत चौधरी डब्ल्यू एच ओ रेनू कुमारी समाजसेवी इंद्रानंद झा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel