सदर प्रखंड के शीशों पूर्वी पंचायत में सड़क बनाने में धांधली
सदर प्रखंड के शीशो पूर्वी पंचायत के हरपुर गांव में एक पथ का निर्माण हो रहा है जो पीडब्ल्यूडी रोड से हरपुर तक जाएगी। इस सड़क को बनाने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 थी और यह सड़क अभी तक रोड का कार्य पूरी नही बन पाई है।
ग्रामीणों का कहना है सड़क बनाने में उपयोग होने वाले सामान की गुणवत्ता इतनी खराब है यह सड़क 2-3 महीने भी नहीं टिकेगी। जब ग्रामीण ने इस मुद्दे पर इकट्ठा होकर आवाज उठाई तो वहां पर काम करने वाले लोगों ने गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करके ग्रामीणों को भगाने की कोशिश की।
जिस से गुस्सा होकर सभी ग्रामीण सड़क पर उतर आए ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क बनाने में जो सामग्री उपयोग में लाई जा रही है और जिस तरीके से मिट्टी के ऊपर ही सड़क बना दी जा रही है उससे यह सड़क 3 महीने भी सही से नहीं चलेगी।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो
यह एक बड़ी धांधली और घोटाले की तरफ संकेत करता है ग्रामीणों की मांग है कि इसमें प्रशासन और इंजीनियर जल्द से जल्द संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें ताकि उन्हें एक अच्छी सड़क मिल सके बताते चलें कि इस सड़क के निर्माण कांट्रेक्टर अमरनाथ झा कर रहे हैं और इसके लिए 34 लाख से ज्यादा की राशि आवंटित है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel