सदर प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को गहमागहमी के बीच प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शंभू कुमार साह की।
बैठक शुरुआत होते ही प्रखंड के कई पदाधिकारी अनुपस्थित होने पर पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बैठक का बहिष्कार करने की मांग किया और सदर प्रमुख शंभू कुमार साह से मांग किया कि अगले बैठक का समय दिनांक निर्धारित कर प्रखंड के सभी पदाधिकारी जो अनुपस्थित थे स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने की बात कही।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
वही प्रमुख श्री साह के द्वारा बताया गया कि प्रखंड के कई पदाधिकारी अनुपस्थित हुए जिसको लेकर पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बैठक को बहिष्कार किया। अगले बैठक में सभी पदाधिकारी की उपस्थित होने को मांग को लेकर सभी समिति को मांग देखते हुए बैठक स्थगित किया गया।
वहीं बैठक में उप प्रमुख राकेश कुमार रोशन पंचायत समिति सदस्य केसरी यादव राजकुमार पासवान आरती देवी उदय साहनी मुखिया राजकुमार दास हरी भूषण प्रसाद बजरंगबली दास अजय ठाकुर सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं पंचायत के कई समिति सदस्य एवं मुखिया उपस्थित थे और बैठक का बहिष्कार करके अभिलंब बैठक कराने की बात कही।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel