सदर प्रखंड मुख्यालय पर मजदूर नेता डोमू राम के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया
सदर प्रखंड मुख्यालय दरभंगा। सदर के धोई पंचायत के दिवारी मे सरकारी नलकूप का चैनल तोड कर दंवगो के जरिए माॅल दुकान बनाने से रोक लगाने,भुमिहीन महादलित को सरकारी घोषणानुसार 5 पाॅच डीसमील जमीन देने,किसान खेती करने वाले बटाईदारो को फसल क्षति का मुआवजा का भुगतान करने,जमीन पर वसे लोगो को वास गीत परचा कानूनी हक देने,बाढ से बंचित सदर प्रखंड के लोगो को राहत देने, सप्ताहिक शिविर आयोजित कर भुमि विवाद निपटारा करने सहित अन्य मांग पर सदर अंचल कार्यालय कृषि कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना अनसन की शुरुआत कि गई। अनसन पर मजदूर नेता डोमू राम वैठे हुए है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
इनके समर्थन मे दर्जनो खेग्रामस,माले कार्यकर्ता मैजूद है। जिसमे विनोद कुमार पासवान, मिथलेश मंडल,महावीर मंडल, लक्ष्मण पासवान,प्रदीप यादव, लोकल सचिव रीता देवी साह,पूनम देवी,गंगवारा शाखा सचिव देवेन्द्र पासवान,छपकी दक्षिणी शाखा सचिव जीबू पासवान शामिल थे।
इस अवसर पर मिथिलेश मंडल की अध्यक्षता मे आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस राज्य परिषद सदस्य सह महिला नेत्री शनीचरी देवी ने कहा कि भुमिहीन महादलित को जमीन तो प्रशासन शासन नही दे रहे है,लेकिन धोई पंचायत के दिवारी मौजे मे अनावाद विहार सरकार की जमीन पर सीओ और थाना के मिलीभगत से माॅल मार्केट महादलित को उजागर कर निर्माण किया जा रहा।प्रखंड के हजारो परिवार जमीन के अभाव मे भाडे के मकान मे जीवन गुजार रहे है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel