सदर थाना के नए थानाध्यक्ष सरवर आलम ने परिसर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की पहल शुरू किया
सदर थाना दरभंगा। सदर थाना परिषद में सालों से पानी लगने की समस्या अब जल्दी दूर होगी।
थाना अध्यक्ष सरवर आलम की पहल से कई समस्या जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।
बताते चलें कि सदर थाना के नए थाना अध्यक्ष सरवर आलम पदभार ग्रहण करते ही थाना परिसर मे नासूर बन चुके थाना परिसर को दुरूस्त किया जाएगा।
बरसात के समय 3 से 4 फीट पानी थाना परिसर में साल के 4 माह लगातार लगा रहता है।
जिसको मनरेगा द्वारा मिट्टी करण किया जाएगा।
वही शनिवार को थाना अध्यक्ष सरवर आलम के द्वारा स्थानीय 4/2 के जिला परिषद पति व पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव |
इसकी सूचना देकर थाना परिसर में गड्ढे एवं पानी लगे जगह पर मिट्टी करण कर सौंदर्यीकरण करण की बात कही।
जिसको लेकर जिला परिषद पति नंदकिशोर यादव ने सदर पीओ शाहनवाज आलम को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी |
मौके पर पीओ पहुंचकर सदर थाना परिसर में पानी लगे हुए जगह का मुआयना किया और जल्द ही मनरेगा के द्वारा मिट्टी करण कर सौंदर्य करण करने की बात कही।
वही थाना परिसर के सामने 20 सालों से दो बड़ी गाड़ी रोड किनारे रहने से आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
जिसे वहां से हटाकर थाना परिसर में रखा गया है।
वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों का सहयोग मिला तो सदर थाना परिषद और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
जिससे आम लोगों को थाना परिसर में आने जाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram